किफायती विमानन कंपनी एयर एशिया ने रियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मुफ्त हवाई सफर का गिफ्ट देने का ऐलान किया है.
एयर एशिया ने बुधवार को कहा कि रियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को आजीवन मुफ्त हवाई यात्रा, जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: पांच और तीन साल के लिए एयर एशिया के विमानों में मुफ्त हवाई यात्रा का लाभ दिया जाएगा.
भारतीय पदक विजेता एयर एशिया और एयर एशिया एक्स के एशिया, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में फैले नेटवर्क के बीच 120 से अधिक जगहों के लिए मुफ्त हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.अमर अब्रोल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एयर एशिया इंडिया
भारतीय खिलाड़ियों ने रियो ओलम्पिक में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है, जबकि इस समय चल रहे पैरालम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुके हैं.
रियो पैरालम्पिक सात सितंबर से शुरू हुआ और 18 सितंबर तक चलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)