ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना-बाबोस फाइनल में बाहर, इनके नाम रहा खिताब

अपने करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतने से चूके बोपन्ना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल में रोहन बोपन्ना और टीमिया बाबोस की जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रविवार को हुए साल के पहले ग्रैंडस्लैम का खिताब गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मेट पाविक ने जीता. इस मुकाबले में डाब्रोव्स्की और पाविक की जोड़ी ने बोपन्ना और बाबोस को 2-6, 6-4, 11-9 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने सेमीफाइनल में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को 7-5, 5-7, 10-6 से मात दी थी.

दूसरे ग्रैैंडस्लैम से चूके बोपन्ना

बोपन्ना अपने करियर के दूसरे ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक कदम दूर रहे. उन्होंने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 के फ्रेंच ओपन के में जीता था. पिछले साल इस टूर्नामेंट में उनकी जोड़ीदार कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की थीं. जबकि इस बार फाइनल में डाब्रोव्स्की ही उनके दूसरे छोर पर थीं.

पेस और राजा भी हो चुके हैं बाहर

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. मेन्स डबल्स में पिछले रविवार को खेले गए मैच में पेस-राजा की जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×