ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियन ओपनः चोट के कारण मिक्स्ड डबल्स से हटीं सानिया

सानिया को मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ कोर्ट में उतरना था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चोटिल होने के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले से बाहर हो गई हैं. सानिया को भारत के ही रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर मिक्स्ड डबल्स में उतरना था, लेकिन चोट के कारण अब वह इसमें भाग नहीं लेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, सानिया यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ जोड़ी बनाकर महिला डबल्स के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरेंगी.

सानिया और नादिया की जोड़ी को अपने पहले दौर में चीनी जोड़ी झिनयुन हान और लिन झु से भिड़ना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सानिया के हवाले से कहा,

“दुर्भाग्यवश, मेरी यह छोटी सी चोट तब उभर कर आई जब मैं होबार्ट फाइनल में अपना टॉप गेम खेल रही थी. चोट में अब पहले के मुकाबले आराम है और मैं महिला युगल खेलने के लिए तैयार हूं. मुझे हालांकि अफसोस है कि मैं मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी नहीं बना पाई.”

सानिया ने हाल ही में होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी की थी. सानिया ने अपनी पार्टनर नादिया के साथ मिलकर होबार्ट में खिताब जीता था.

वहीं सानिया के नाम वापस लेने के कारण रोहन बोपन्ना अब मिक्स्ड डबल्स में सानिया की महिला डबल्स की पार्टनर नादिया के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट में उतरेंगे. बोपन्ना पहले ही पुरुष डबल्स में हार चुके हैं. उन्हें पहले दौर में अमेरिका के दिग्गज ब्रायन भाईयों की जोड़ी ने हराया.

हालांकि भारत के ही दिविजज शरण न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार अर्टेम सिताक के साथ दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहे. सिताक और दिविज ने पहले राउंड में पाब्लो कारेनो बुस्ता और जोआओ सौसा को हराया.

दिविज और सिताक ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में अपने से नीचे रैंकिंग के जोड़ीदारों के खिलाफ 6-4, 7-5 से जीत हासिल की.

सिंगल्स में भारत की चुनौती पहले ही खत्म हो चुकी है. पुरुष सिंगल्स में इकलौते भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में ही जापानी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×