ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस शहर में पले-बढे, उसकी मदद के लिए आगे आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए पुर्तगाल के मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे. लुसा समचार एजेंसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए उपकरण दान मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो पुर्तगाल के मेडीरा में जन्मे और पले-बढ़े थे. ऐसे में उन्होंने अपने होमटाउन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पांच वेंटिलेटर्स मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 99 वेंटिलेटर्स हो जाएंगे.

ये पहला मौका नहीं है जब क्रिस्टियानो कोरोनावायरस के खिलाफ अपनी ओर से मदद दे रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने पुर्तगाल में ही पोर्टो और लिस्बन के अस्पतालों की मदद के लिए 1 मिलियन यूरो दान दिए थे.

पुर्तगाल के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब तक 902 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

रोनाल्डो के अलावा भी दुनियाभर में कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है. बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के एक अस्पताल के लिए 1 मिलियन यूरो दिए, जबकि टेनिस स्टार रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच भी पीछे नहीं रहे.

फेडरर ने भी स्विट्जरलैंड के परिवारों की मदद के लिए लगभग1 मिलियन यूरो दिए, जबकि जोकोविच ने सर्बिया में इस बीमारी से निपटने के लिए 1 मिलियन यूरो दिए.

चीन से शुरू हुई इस बीमारी की सबसे ज्यादा मार यूरोप में पड़ी है, जहां ज्यादातर देश इसकी चपेट में हैं. पूरे यूरोप में अब तक 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से अकेले 10 हजार से ज्यादा जानें इटली में गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×