ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार जोकोविच ने भी दी बड़ी मदद

दुनियाभर में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 के कारण हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला करते हुए अपने देश सर्बिया को 10 लाख यूरो की मदद देने का फैसला किया है. इस राशि से मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे. जोकोविच ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा, "मैं मेरे देश और पूरे विश्व के सभी मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं."

उन्होंने कहा,

“दुर्भाग्यवश हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इससे ग्रसित होते जा रहे हैं. मैं और मेरी पत्नी येलेना इस बात की योजना बना रहे थे कि हम कैसे अपने संसाधनों का उपयोग कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं.”

सर्बिया में अभी तक कोरोना से सात मौतें हो चुकी हैं और 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

जोकोविच के अलावा दुनियाभर के कई खिलाड़ियों और टीमों ने अपने-अपने देशों में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मदद भेजी है. जर्मनी की फुटबॉल टीम ने भी देश मिलकर बड़ी धनराशि जुटाई.

वहीं मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के स्पेनिश कोच पेप गुआर्डिओला ने भी 1 मिलियन यूरो स्पेन की जनता और मेडिकल टीमों की मदद के लिए दान दिये हैं. स्पेन में COVID-19 का बड़ा असर पड़ा है और 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इसी तरह भारत में भी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये दान किए जबकि पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ियों ने भी मदद का हाथ बढ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×