ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्लफ्रेंड संग बिताया एक-एक पल, मेरे बेस्ट गोल से बेहतरः रोनाल्डो

रोनाल्डो ने अपने दो दशक के करियर में अब तक कुल 700 गोल किए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इटली के क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताया हर एक पल उनके किसी भी गोल से भी ज्यादा बेहतर है.

रोनाल्डो ने कहा कि गर्लफ्रेंड जियोर्जिना रोड्रिगेज के साथ चादर के अंदर बिताया गया हर एक पल उनके दो दशक के करियर में किए गए सबसे बेहतरीन गोल से भी बेहतर अनुभव देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्डो ने अपने दो दशक के करियर में अब तक कुल 700 गोल किए हैं.

ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कहा कि 2018 में युवेंटस के खिलाफ रियाल मेड्रिड के लिए खेलते हुए किया गया ओवरहेड गोल उनके लिए आज तक उनके करियर का सबसे बेहतरीन गोल है.

रोनाल्डो ने 201-18 चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए युवेंटस के खिलाफ ये गोल किया था, जिसकी मदद से मैड्रिड फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक जब रोनाल्डो से यह पूछा गया कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताया गया पल बेहतर है या फिर फुटबाल के मैदान पर बिताया गया पल, इस पर रोनाल्डो ने हंसते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जियो (गर्लफ्रेंड) के साथ बिताया गया हर एक पल मैदान में बिताए गए पल से बेहतर है.

अपने गोल के बारे में बताते हुए रोनाल्डो ने कहा कि वह बाइसाइकिल गोल करने का प्रयास सालों से कर रहे थे और अंतत: वह सफल हुए.

स्टार स्ट्राइकर साल 2016 से जियो के साथ डेट कर रहे हैं और उनसे उन्हें एक बेटी भी है. जियो और रोनाल्डो के साथ उनके तीन अन्य बच्चे भी रहते हैं.

रोनाल्डो ने यह भी कहा कि वह कितने गरीब परिवार से आए हैं और किस तरह उन्होंने तथा उनके दोस्तों ने कुछ बर्गर के लिए भीख मांगी थी. रोनाल्डो के मुताबिक यह घटना उस समय की है, जब वह 12 साल के थे.

इंटरव्यू के दौरान यह कहते हुए रोनाल्डो की आंखें भर आईं कि किस तरह बिना वजह के उन पर रेप के आरोप लगाए गए.

रोनाल्डो ने यह भी कहा कि किस तरह उन्होंने 17 कारें खरीदीं और अच्छा बैंक बैलेंस बनाया.

रोनाल्डो ने इस बात को लेकर भी अफसोस जाहिर किया कि उनके पिता का इंतकाल उस समय हुआ, जब वह सिर्फ 20 साल के थे और वह उनकी सफलता का जश्न नहीं मना सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×