ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: भारत का खुला खाता, वेटलिफ्टिंग में मिला सिल्वर मेडल

वेटलिफ्टिंग में 56 किलोग्राम कैटगरी में गुरुवार को सिल्वर मेंडल पर भारत का कब्जा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता खुल गया है. गुरुराज ने भारत को पहला पदक दिला दिया है. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 56 किलोग्राम कैटगरी में गुरुवार को सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुराज ने स्नैच में 111 का स्कोर किया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर किया. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए पदक अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस कैटगरी का गोल्ड मलेशिया के मुहामेद इजहार अहमद हाजालवा के नाम रहा. उन्होंने कुल 261 का स्कोर किया. उन्होंने स्नैच में 117 का स्कोर किया जो एक नया गेम रिकॉर्ड है.

उन्होंने नई दिल्ली में 2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने हमवतन इब्राहिम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. क्लीन एंड जर्क में मलेशियाई खिलाड़ी ने 144 का स्कोर किया. इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल श्रीलंका के चाटुरंगा लकमल के नाम रहा. उन्होंने स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क में 134 का स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- CWG 2018 का आज से आगाज, पूरी तरह तैयार भारतीय खिलाड़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तैराकी में साजन प्रकाश सेमीफाइनल में

भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई कैटगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. साजन ने इस कैटगरी की हीट-5 में पहला स्थान हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कालुम बेन रहे जिन्होंने 24.45 सेकेंड का समय निकाला.

इसी स्पर्धा में भारत के वीरधवल ने भी हिस्सा लिया, लेकिन वो अगले दौरे के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. वीरधवल ने 24.52 सेकेंड का समय निकाला और आठ खिलाड़ियों में छठा स्थान हासिल किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला हॉकी में वेल्स ने भारत को 3-2 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम को वेल्स ने 3-2 से मात देकर जीत हासिल कर ली. यह वेल्स की भारत पर हॉकी इतिहास में पहली जीत है. भारत को इस मैच में 15 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो सिर्फ एक को गोल में बदल पाई.

वेल्स के लिए लिसा डाले ने सातवें, सियान फ्रेंच ने 26वें और नताशा ने 57वें मिनट में गोल किए. भारत के लिए कप्तानी रानी ने 34वें और 41वें मिनट में निकी प्रधान ने गोल किए. भारत अपने अगले मैच में शुक्रवार को मलेशिया से भिड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×