इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले को किसी तटस्थ देश में कराए जाने की भारतीय उम्मीदों को झटका लगा है. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने कहा है कि नवंबर के अंत में मैच इस्लामाबाद में होगा.
कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने के बाद बढ़े तनाव के चलते भारत-पाकिस्तान मैच को इस्लामाबाद से कहीं तीसरे देश में कराए जाने की मांग उठी थी.
दो दिन चलने वाला यह मैच 29 और 30 नवंबर या 30 नवंबर और एक दिसंबर को खेला जाएगा. इसके लिए 19 सितंबर तक अंतिम फैसला पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन को करना है.
सितंबर में होना था मुकाबला
बता दें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला 14 और 15 सितंबर को खेला जाना था. लेकिन कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच माहौल खराब हो गया. इसके बाद ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने आईटीएफ से मैच की जगह किसी तीसरे देश में शिफ्ट करने या मैच को दो महीने रोकने की अपील की थी.
आईटीएफ ने मांग पर विचार करते हुए पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजामों को सही पाया. इसके बावजूद 22 अगस्त को फेडरेशन ने मैच को दो महीने बढ़ाकर नवंबर में कराने का फैसला किया.
दोबारा समीक्षा करेगा एआईटीए
नवंबर की शुरूआत में एआईटीए सुरक्षा इंतजामों के चलते टीम को पाकिस्तान भेजने के फैसले की दोबारा समीक्षा करेगा. एआईटीए ने एक स्टेटमेंट में कहा, '4 नवंबर को होने वाली मीटिंग में सुरक्षा के सवाल पर फिर विचार किया जाएगा. तब हम तय करेंगे कि मैच को इस्लामाबाद में खेला जा सकता है या उसे किसी तीसरे देश ट्रांसफर किया जाए.'
पढ़ें ये भी: डेविस कपः AITA की ITF से मांग,इस्लाबाद में सुरक्षा की फिर जांच हो
बता दें इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने 2005 से 2012 के बीच सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में होने वाले मैच पर बैन लगा दिया था. इस दौरान पाकिस्तान ने न्यूट्रल वेन्यू में दो बार मैच करवाए थे. बैन हटने के बाद पाकिस्तान इस्लामाबाद में ईरान, थाईलैंड, साउथ कोरिया और उज्बेकिस्तान के मैच करवा चुका है.
पढ़ें ये भी: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिपःकब और कैसे देखें भारतीय पहलवानों के मैच?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)