ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA ने AIFF को बैन किया, भारतीय फुटबॉल को लगी इस किक में किसकी गलती है?

FIFA Bans India: क्या अपने काउंसिल मेंबर (Praful Patel) को बचा रहा फीफा?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहले से ही बुरी हालत में भारतीय फुटबॉल (Indian Football) की हालत अब और भी खस्ता होने वाली है. दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल बॉडी 'FIFA' ने भारत को झटका देते हुए 'भारतीय फुटबॉल संध' (AIFF) को बैन कर दिया.

बैन की खबर सुनते ही भारत दो नजरियों को अपना सकता था. पहला, 'छोड़ो न, ये क्रिकेट थोड़ी है! इसमें तो हम पहले ही 104 रैंक पर हैं.' दूसरा, 'कितने शर्म की बात है कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल की बॉडी को अपने देश में बैन कर दिया गया.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस पूरे मसले पर बहस हो रही है क्या FIFA को इतना सख्त कदम उठाने की जरूरत थी या भारत ने ही हदें पार कर दीं, जिसके बाद FIFA के पास कोई विकल्प नहीं बचा. दोनों ही सवालों के घेरे में हैं.

फीफा को यहां कोसना जरूरी

इतनी देर से क्यों खुली FIFA की नींद?

जब मालूम था कि 2020 में ही प्रफुल पटेल का कार्यकाल खत्म हो गया था तो एक पेरेंट बॉडी होने के नाते इसने 2 साल से ज्यादा का समय क्यों लगा दिया? नियम के मुताबिक कोई व्यक्ति 3 बार से ज्यादा अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता तो फीफा ने सुप्रीम कोर्ट के जरिए प्रफुल पटेल को हटाए जाने का इंतजार क्यों किया और अब उसी सुप्रीम कोर्ट को 'थर्ड पार्टी की दखलअंदाजी' मानकर क्यों इतना कठोर फैसला लिया गया?

क्या अपने काउंसिल मेंबर (प्रफुल पटेल) को बचा रहा फीफा?

प्रफुल पटेल खुद फीफा के काउंसिल मेंबर हैं. ऐसे में सवाल ये कि क्या फीफा इसके जरिए CoA और भारत पर दबाव बनाना चाहता है या AIFF पर बैन अंदरखाने प्रफुल पटेल का ही प्रभाव है? FIFA काउंसिल में कुल 37 सदस्य होते हैं. इसमें एक अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष और 28 मेंबर शामिल होते हैं. प्रफुल पटेल वर्तमान में इसी में से एक मेंबर हैं.

ठीक वर्ल्ड कप से पहले क्यों?

इस साल भारत में अक्टूबर में फीफा का अंडर-17 महिला विश्व कप होना है लेकिन ठीक पहले फीफा का फैसला थोड़ा हैरान करता है. हालांकि ये बात ठीक है कि फीफा CoA के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं कर सकता और न ही उनका संविधान इसकी इजाजत देता है. FIFA को पता था कि यहां इतना बड़ा आयोजन है और समस्या चल रही है तो समस्या पर पहले ध्यान दिया जा सकता था. भारत के हाथ से मेजबानी छीनना और बुरा होगा, खासकर उस देश के लिए जो पहले से ही इस खेल में अपनी हालत सुधारने के लिए जूझ रहा है.

भारत ने क्या गलत किया?

इसे AIFF की गलती कहें या लापरवाही कि इस मामले से जुड़ी हर चीज को एक मजाक समझा गया. जबरदस्ती अध्यक्ष पद पर बैठे रहने के लिए प्रफुल पटेल ने इसके संविधान में ही संशोधन करने की ठान ली. इसी लालच पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी तलवार चलाई और उन्हें हटाकर CoA (प्रशासक समीति) की नियुक्ति कर दी, लेकिन अब इसी को FIFA ने तीसरी पार्टी की दखलअंदाजी समझ लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CoA क्यों रहा नाकाम?

सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासक समीति को अपॉइंट करके 2 बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी, पहला कि वो समय पर चुनाव कराए और दूसरा कि नए संविधान को लागू करने के स्कोप पर विचार करे. यहां दोनों में से एक भी काम नहीं हुआ, जबकि इस एक्शन को भी लगभग 6 महीने बीत चुके हैं.

CoA के नए संविधान के ड्राफ्ट में और FIFA की मांग में अभी भी अंतर है. CoA ने वोटिंग के लिए कुल 72 इलेक्टोरल कॉलेजों में से 36 प्रख्यात खिलाड़ियों की व्यवस्था अपनाई है जो कि 50% है, जबकि फीफा इसे 25% रखना चाहता है.

डेडलाइन का भी सम्मान नहीं

पिछले महीने फीफा और AFC की ज्वाइंट टीम भारत में इस विवाद के बाद हालात परखने आई थी. इसके बाद AIFF को समय दिया गया कि वे 31 जुलाई तक अपना नया संविधान अपना ले जो फीफा के नियमों के अनुरूप हो और 15 सितंबर तक चुनाव करा लें. लेकिन भारत ने इस डेडलाइन को गंवा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×