खाड़ी देश कतर (Qatar) में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) शुरू होने जा रहा है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल का सबसे बड़ा इवेंट पहली बार किसी खाड़ी देश में हो रहा है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं, लेकिन फैंस के मन में तारीख, वेन्यू, खिलाड़ी, इनाम से लेकर फिक्सचर तक कई मूलभूत सवाल हैं. इस स्टोरी में आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
फीफा विश्व कप 2022 कहां आयोजित होने जा रहा है?
2010 में हुई बिडिंग में फीफा ने कतर को 2022 का विश्व कप आयोजित करने का अधिकार दिया था. संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान ने भी इसमें बोलियां लगाई थीं, लेकिन अंत में इसे आयोजित करने का अधिकार कतर को मिला. यह मध्य पूर्व यानी खाड़ी देशों में आयोजित होने वाला पहला फीफा विश्व कप होगा. 2026 का विश्व कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर होस्ट करेंगे.
कब से कब तक चलेगा फीफा विश्व कप 2022?
फीफा विश्व कप 2022, 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. ये मात्र 29 दिनों में खत्म हो जाएगा. फीफा विश्व कप हर बार जून से जुलाई के बीच आयोजित होता आया है, लेकिन कतर में भीषण गर्मी के कारण इसे पहली बार नवंबर-दिसंबर में करवाया जा रहा है.
टूर्नामेंट में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
इस साल के टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चार-चार टीमों को 8 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. हालांकि, 2026 से टीमों की संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी.
कहां-कहां खेले जाएंगे मैच?
कतर में इस विश्व कप के मैच आठ अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें अल बायत स्टेडियम, अहमद बिन स्टेडियम, अल जनौब स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, स्टेडियम 974 और लुसैल स्टेडियम शामिल हैं.
दोहा में मौजूद अल बायत स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा और इस स्टेडियम में एक साथ 60,000 लोग बैठ सकते हैं.
दर्शकों की संख्या के लिहाज से लुसैल स्टेडियम सबसे बड़ा है, जहां एक बार में करीब 80 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.
क्या है टूर्नामेंट का फिक्सचर और तारीख?
कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जिसे 8 टीमों में बांटा गया है. हर ग्रुप में चार टीम है. 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक ग्रुप स्टेज खेला जाएगा. इसके बाद हर ग्रुप की पहली और दूसरी टीम सुपर 16 में प्रवेश करेगी. ये राउंड 3 से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा और नॉकआउट होगा. इसमें हारने वाली टीम सीधा बाहर हो जाएगी. 8 टीमें क्वार्टरफाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी जो 9 और 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 4 टीमें 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल राउंड में खेलेंगी और अंत में 2 टीमों के बीच 18 दिसंबर को फाइनल होगा.
किस ग्रुप में कौन सी टीम?
ग्रुप A - नीदरलैंड, सेनेगल, इक्वाडोर, कतर
ग्रुप B - इंग्लैंड, अमेरिका, ईरान, वेल्स
ग्रुप C - अर्जेंटीना, मेक्सिको, पोलैंड, सऊदी अरब
ग्रुप D - फ्रांस, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप E - स्पेन, जर्मनी, जापान, कोस्टा रिका
ग्रुप F - बेल्जियम, क्रोएशिया, मोरक्को, कनाडा
ग्रुप G - ब्राजील, स्विट्जरलैंड, सर्बिया, कैमरून
ग्रुप H - पुर्तगाल, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया, घाना
कितना मैच फीस लेते हैं खिलाड़ी?
मैच फीस की बात करें तो क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल में भी हर खिलाड़ी की मैच फीस अलग-अलग होती है. आपको कुछ बड़ी टीमों के खिलाड़ियों की मैच फीस बताते हैं.
ब्राजील - करीब 4.85 लाख रुपये
जर्मनी - करीब 2.65 लाख रुपये
फ्रांस - करीब 3.31 लाख रुपये
इंग्लैंड - करीब 2.48 लाख रुपये
स्पेन - करीब 2.90 लाख रुपये
किन खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप?
कतर में खेला जाने वाला फीफा विश्व कप 2022 दुनिया के कई दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इन खिलाड़ियों की उम्र को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये शायद ही अगले वर्ल्ड कप मैदान पर दिखाई दें. इनमें कुछ नाम हैं- लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, लुइस सुआरेज, एडिनसन कैवानी, लुका मोड्रिक, मैनुअल नेउर
भारत में मैच का समय क्या होगा? लाइव कहां देखें?
भारतीय समयानुसार मैच 4 अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे. 3.30 pm, 6.30 pm, 9.30 pm और 12.30 am पर मैच खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल मैच 8.30 pm और 12.30 am पर होंगे, जबकि सेमीफाइनल मैच 12.30 am पर होंगे. तीसरे स्थान का मैच और फाइनल मैच 8.30 am पर खेला जाएगा.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार रिलायंस की वायकॉम 18 के पास है. फैन्स स्पोर्ट्स 18 चैनल पर सभी मैच लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा.
2018 में कौन चैंपियन बना था?
फ्रांस ने कतर विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में प्रवेश किया है. इस टीम ने 2018 में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. ब्राजील विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार खिताब जीता है.
टूर्नामेंट में प्राइज मनी कितनी है?
विजेता - लगभग 344 करोड़ रुपये
रनर-अप - लगभग 245 करोड़
तीसरा स्थान - लगभग 220 करोड़
चौथा स्थान - लगभग 204 करोड़
5 - 8 स्थान - लगभग 138 करोड़
9 - 16 स्थान - लगभग 106 करोड़
17 - 32 स्थान - लगभग 74 करोड़ रुपए
टिकट की कीमत कितनी है?
ग्रुप स्टेज- 53 हजार से 4.79 लाख रुपये
प्री-क्वार्टर फाइनल- 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये
क्वार्टर फाइनल- 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये
सेमीफाइनल- 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये
फाइनल- 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये
कितने लोग देख पाएंगे? क्या कोविड प्रतिबंध हैं?
कतर के जिन 8 स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे उनकी क्षमता अलग-अलग है. ये 40 हजार से 80 हजार तक है. कोरोना के चलते दर्शकों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है. दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है. कतर एयरवेज में सफर करने के लिए भी कोई कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)