फीफा 2022 कतर (Qatar FIFA World Cup 2022) में खेला जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा गोल करने वाला देश कौन सा है? अब तक किस देश ने कितने गोल किए?
1930 से लेकर 2018 तक फीफा विश्व कप के 21 एडिशन में अब तक कुल 2548 गोल किए जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा गोल करने वाला देश जर्मनी रहा जिसने अब तक 231 गोल दागे हैं. ब्राजील इससे सिर्फ 2 कम 229 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में अर्जेंटीना, इटली और फ्रांस तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में कौन सी टीम कैसे ऊपर चढ़ी ये देखने के लिए नीचे दिया गया इंट्रैक्टिव देखें...
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)