ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्गज फुटबॉलर मैराडोना नहीं रहे, 60 साल की उम्र में निधन

रॉयटर्स के मुताबिक उनका निधन हार्टअटैक से हुआ है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मैराडोना का निधन हो गया है. रॉयटर्स के मुताबिक उनका निधन हार्टअटैक से हुआ है. मैराडोना लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेन में क्लॉट की वजह से उन्हें सर्जरी से होकर गुजरना पड़ा था. मैराडोना के निधन की खबर फुटबॉलप्रेमी एक झटके जैसी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैराडोना के निधन के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि "मेरा हीरो नहीं रहा. मैं सिर्फ आपके लिए फुटबॉल देखा करता था."

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी मैराडोना के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि- मैराडोना सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मैराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि -

‘हमें एक महान हस्ती छोड़कर चली गई. वो एक जादूगर थे, जिन्होंने बताया कि क्यों फुटबॉल को शानदार खेल कहा जाता है.’
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

नहीं रहा अब तक का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर

बता दें कि मैराडोना को अब तक का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर कहा जाता है. वो अर्जेंटीना की टीम से खेला करते थे. वो फीफा के प्लेयर ऑफ दे 20th सेंचुरी रह चुके थे. मैराडोना मैदान पर जादूगर की तरह गेंद को दौड़ाते थे. मैराडोना ने अपने करियर में 4 फीफा खेले. जिसमें उन्होंने 91 कैप और 34 गोल दागे. नवंबर 2008 में वो अर्जेंटीन टीम के कोच भी बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×