ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटर, BCCI ने किया ऐलान

Mahendra Singh Dhoni भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत को तीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा कि धोनी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे.

ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने चार साल बाद सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम में वापसी की है. मुख्य दस्ते में 15 सदस्य होते हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय होते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा महेंद्र सिंह धोनी आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सलाहकार के रूप में शामिल होंगे. मुझे खुशी है कि धोनी ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और वह एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के इच्छुक हैं, धोनी रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे.

धोनी ने भारत को 2007 विश्व टी20 में जीत दिलाई थी, जो इस प्रारूप में पहली विश्व चैंपियनशिप भी थी. इसके बाद उन्होंने 2011 के वने-डे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई.

जय शाह ने कहा जब मैं दुबई में था, तो मैंने उनसे बात की थी. वह केवल टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनने को सहमत हुए और मैंने अपने सहयोगियों के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की, वे सभी इस पर सहमत हैं.

शाह ने आगे कहा मैंने कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ रवि शास्त्री से भी बात की, वे सभी सहमत हैं. इसलिए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद पूर्व खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों दी अपनी प्रतिक्रियाएं.

टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज और अनुभवी अश्विन सहित पांच स्पिनर शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.

शर्मा ने वर्चुअल बातचीत में मीडिया से कहा कि देखिए आर.अश्विन नियमित रूप से आईपीएल खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें टी20 विश्व कप में एक ऑफ स्पिनर की आवश्यकता होगी. जैसा कि सभी जानते हैं कि जब आईपीएल का दूसरा हाफ यूएई में होता है. विकेट कम और धीमे हो सकते हैं और स्पिनरों की मदद करेंगे. इसलिए टीम में एक ऑफ स्पिनर की आवश्यकता है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि विराट कोहली के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना नहीं है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा, के.एल. राहुल और ईशान किशन पर सहमति जताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शर्मा ने आगे कहा कि हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज हैं. हमारे पास रोहित शर्मा, के.एल. राहुल और ईशान किशन हैं, जो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही वह किसी भी समय मध्य-क्रम में फिट हो सकते हैं. किशन हमें ओपनिंग और मध्य-क्रम के लिए विकल्प दे रहे हैं.

अगर विराट बीच में खेलता है, तो बाकी उसके आसपास खेलते हैं. अगर हम टी20 क्रिकेट में देखें, तो विराट का मध्य क्रम में शानदार रिकॉर्ड है.

विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के.एल. राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, आर.अश्विन, अक्षर पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×