ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को दिया 368 रन का टारगेट, पंत-शार्दूल का चला बल्ला

Ind vs Eng 4th Test: इग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शार्दूल ठाकुर और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड (Ind Vs Eng) खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के बाद 368 रन का टारगेट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शार्दूल ठाकुर ने 72 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 और ऋषभ पंत 106 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन और क्रिस वोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेम्स एंडरसन और कप्तान जोए रुट ने एक-एक विकेट लिए हैं.

इससे पहले, भारत ने आज तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया और विराट कोहली 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ बनाकर आज के खेल की शुरुआत की. पर जडेजा ज्याद देर तक नहीं टिक सके और तीन चौकों की मदद से 59 गेंदों में 17 रन बना कर क्रिस वोक्स के शिकार हो गए.

जाडेजा के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए और वह बिना खाता खोले क्रिस वोक्स के शिकार हो गए. रहाने के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने आए ऋषभ पंत और दोनो ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. लंच ब्रेच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा कप्तान कोहली के रुप में जब मोईन अली ने कोहली को स्लिप मे कैच करा कर इंग्लैंड टीम की वापसी कर दी. कोहली ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए.

कोहली के आउट होने के बाद विकेट कीपर ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर ने मिलकर पारी आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी. भारत को छठा झटका इंग्लैंड के कप्तान जोए रुट ने शार्दूल ठाकुर को आउट कर दिया. ठाकुर के आउट होने के तुरंत बाद पंत भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और मोईन अली के शिकार हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×