ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup: शुभमन गिल डेंगू से उबरे, पाक के खिलाफ मैच से पहले शुरू की प्रैक्टिस

World Cup शुरू होने से ठीक पहले गिल को डेंगू हो गया था, जिसके चलते वे चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के बाद फिर से मैदान पर लौट आए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार, 12 अक्टूबर को गिल अहमदाबाद में नेट्स में प्रैक्टिस करते भी दिखाए दिए. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल डेंगू के चलते पहले दो मैच मिस करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अब प्रैक्टिस की तस्वीरें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.

सितंबर में हुए एशिया कप में शुभमन गिल 302 रनों के साथ पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों की सीरीज में भी उन्होंने शतक जड़े थे, लेकिन विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले उन्हें डेंगू हो गया, जिसके चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और वे विश्व कप के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए.

फॉर्म में चल रहे गिल के न होने से टीम को इससे बड़ा झटका भी लगा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के दोनों ओपनर बिना खाता खोले लौट गए थे. हालांकि, दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर गिल की कमी महसूस नहीं होने दी.

गिल के आने से ईशान होंगे बाहर?

अब गिल एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं है कि गिल मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं यै नहीं. उनके न होने से ईशान किशन रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन उनके वापस आने से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

गिल इस समय ICC वनडे रैंकिंग में भी दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. उनके लौटने से भारतीय टीम और मजबूत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×