ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट में कोहली से ज्यादा छक्के शमी के नाम,IND vs AUS 1st मैच में बने 7 रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st Test Match Records: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया, तीन दिन के भीतर मैच खत्म

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IND vs AUS 1st Test Match Records: नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने पांच, जडेजा ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए. इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हैं. इसके साथ ही नागपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड बने हैं. चलिए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत

  • भारत ने 1997-98 में ऑस्ट्रलिया को पारी और 219 रनों से हराया था

  • भारत ने 2012-13 में ऑस्ट्रलिया को पारी और 135 रनों से हराया था

  • भारत ने आज ऑस्ट्रलिया को पारी और 132 रनों से हराया

2. ऑस्ट्रेलिया भारत में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट 

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. यह भारत में भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया का भारत में पिछला सबसे कम स्कोर 2004-05 के अपने विजयी दौरे में आया था. मुंबई में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने उसे 93 रन पर आउट कर दिया गया था और भारत यह मुकबला 13 रन से जीत गया था.

हालांकि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर (ओवरऑल) 1981 में आया था जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उसे 81 रन पर आउट कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 59 रन से हारा था.

3. कप्तान रोहित का नया रिकॉर्ड 

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

4. IND vs AUS टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे 

नागपुर टेस्ट में अबतक के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 विकेट लेकर कुंमले के बाद दूसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

  • अनिल कुंबले - 111 विकेट

  • अश्विन - 96 विकेट

  • हरभजन सिंह/नाथन लियोन -95

  • कपिल देव- 75 विकेट

दिलचस्प आंकड़ा: टेस्ट में अश्विन ने वार्नर को 11वीं वार आउट करके एक नया रिकॉड बनाया है. अश्विन के बाद बेन स्टोक्स ने भी वार्नर को 11वीं बार आउट किया है. इसके साथ ही आज के मुकाबले में तीन भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया के बराबर 177 रन बनाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड 

  • 8/84 - बॉब मैसी - बनाम इंग्लैंड -1972

  • 8/215 - जेसन क्रेजा - बनाम भारत - 2008-9

  • 7/124- टॉड मर्फी - बनाम भारत -2023

6. टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने टॉड मर्फी

  • टॉड मर्फी- 22 साल - बनाम भारत- 2023

  • जॉय पामर - 22 साल - बनाम इंग्लैंड

  • चार्ल्स मैकार्टनी -23 साल - बनाम इंग्लैंड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. टेस्ट में कोहली से ज्यादा छक्के शमी के नाम

अपनी शानदार तेज रफ्तार गेंदबाजी के बल पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट में बल्ले से नया रिकॉर्ड बनाया है. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया. शमी के अब टेस्ट करियर में 26 छक्के हो गए हैं.

  • मोहम्मद शमी : 25

  • विराट कोहली : 24

  • राहुल द्रविड़: 21

  • केएल राहुल : 17

  • चेतेश्वर पुजारा: 15

  • वीवीएस लक्ष्मण: 5

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×