ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड में जीती T-20 सीरीज

ब्रिस्टल T-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिस्टल T-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया है और इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 19वें ओवर में ही भारत ने 199 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब रोहित शर्मा को गया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बना लिए.

रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्के लगाए. रोहित का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है. कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड से जेसन रॉय का बेहतरीन प्रदर्शन

जेसन रॉय (67) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाए. रॉय के अलावा जोस बटलर ने 34, एलेक्स ने 30, जॉनी बेसरस्टो ने 25 और बेन स्टोक्स ने 14 रन बनाए.

भारत के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. पांड्या का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. पांड्या के अलावा सिद्वार्थ कौल ने दो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया.

भुवनेश्वर कुमार पीठ की दर्द के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इनकी जगह सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर को इस मैच में मौका दिया गया है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं.


ये है टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टॉक्स, जॉनी बेयर्सटो, डेविड विले, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जैक बॉल.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली: ‘गॉड ऑफ ऑफसाइड’ से जुड़े 6 बड़े विवाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×