ADVERTISEMENTREMOVE AD

भावना जाट ने 'पैदल चाल' में किया टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

पुरुष वर्ग में केटी इरफान पहले ही टोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय एथलीट भावना जाट ने शनिवार 15 फरवरी को रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप की 20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और साथ ही इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिये भी क्वालीफाई कर लिया. हालांकि दूसरे नंबर पर रही प्रियंका गोस्वामी क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजस्थान की 23 साल की इस एथलीट ने 1 घंटा, 29 मिनट और 54 सेकंड का समय निकालकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया. ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन समय 1 घंटा, 31 मिनट है.

गरीब किसान परिवार की भावना ने इस तरह पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बनाये गये 1:38.30 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में काफी सुधार किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

0

वहीं इस प्रतियोगिता में प्रियंका गोस्वामी ने 1 घंटा, 31 मिनट और 36 सेकेंड का समय निकाला, लेकिन वो ओलंपिक कट के बेहद करीब पहुंचकर चूक गयीं.

इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड दिल्ली की बेबी सौम्या के नाम था जिन्होंने राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप 2018 (दिल्ली) में 1 घंटा, 31 मिनट और 29 सेकेंड का समय लिया था.

खुद ही करती हैं प्रैक्टिस

भावना जयपुर में कोच गुरमुख सिहाग की देखरेख में खुद ही अभ्यास करती है. उन्होंने जूनियर या सीनियर स्तर के किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है. वह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के किसी कैंप का भी हिस्सा नहीं रही हैं.

उन्होंने सीनियर स्तर पर 2016 में राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप से अपना करियर शुरू किया. हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में वह 1 घंटा, 52 मिनट, 38 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रही थी.

भारतीय रेलवे में (कोलकाता) ‘टीटी’ के तौर पर काम करने वाली भावना ने कहा,

‘‘यह सपने के सच होने जैसा है. मैं अभ्यास के दौरान 1 घंटा, 27 मिनट का समय ले रही थी. ऐसे में मुझे पता था कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो मैं ओलंपिक क्वालीफाइंग समय से कम समय में इवेंट को पूरा कर सकती हूं. ’’

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के आस-पास सड़क पर अभ्यास करने वाली भावना ने कहा, ‘‘यह पिछले कुछ महीने से की गयी मेरी और कोच की मेहनत का नतीजा है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एथलेटिक्स में पांचवा कोटा

एथलेटिक्स में टोक्यो के लिए भारत को ये पांचवा कोटा हासिल हुआ है. भावना से पहले केटी इरफान (पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल), अविनाश साबले (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज), मिक्स्ड 4x400 मीटर रिले टीम और नीरज चोपड़ा (पुरुष भालाफेंक) पहले ही एथलेटिक्स में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

भावना के कोच गुरमुख ने कहा कि भावना ने डोप परीक्षण के लिए नमूना दिया है जिसका मतलब यह हुआ कि उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड मान्य रहेगा.

भावना इसके बाद एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप में भाग लेंगी जो 15 मार्च से जापान में होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×