ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISSF World Cup 2023 : दूसरे दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते

भारतीय राइफल टीम ने स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में हंगरी के एज्टर डेन्स और इस्तवान पेनी को 16-6 से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ISSF World Cup: नर्मदा नितिन राजू और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित जोड़ी और रिदम सांगवान और वरुण तोमर की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने सोमवार को चल रहे आईएसएसएफ राइफल निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारतीय राइफल टीम ने पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक प्ले-ऑफ में हंगरी के एज्टर डेन्स और इस्तवान पेनी को 16-6 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांस्य पदक प्रतियोगिता में, लिसा मुलर और मैक्सिमिलियन डेलिंगर के जर्मन संयोजन ने स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन और क्रिस्टोफ डुएर को 16-12 से हरा दिया.इससे पहले पिस्टल स्पर्धा में 38 टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में भारत (635.8) और हंगरी (631) ने क्रमश: शीर्ष दो स्थान हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जबकि जर्मनी और स्विट्जरलैंड क्रमश: 629.7 और 628.9 के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर थे

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में रिदम और वरुण तोमर की जोड़ी ने सर्बियाई जोराना अरुणोविक और दामिर माइकेक को 16-10 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में फ्रांस को 16-6 से हराकर जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा

0

रिदम और वरुण ने 583-17 गुणा के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके बाद सर्बिया की टीम 582-21गुणा के साथ दूसरे स्थान पर रही और स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया.दिव्या सुब्बाराजू और सरबजोत सिंह की एक अन्य भारतीय टीम 577-14गुणा के क्वालीफाई स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहने के बाद पदक दौर से चूक गई

19 वर्षीय वरुण ने रविवार को कांस्य पदक शूट-ऑफ में हमवतन सरबजोत को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. भारत ने अब तक प्रतियोगिता में तीन पदक (2 स्वर्ण और एक कांस्य) जीते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×