ADVERTISEMENTREMOVE AD

IWF Youth Championships: 16 साल के भारतीय वेटलिफ्टर गुरुनायडू का कमाल,जीता गोल्ड

Gurunaidu Sanapathi ऐसा करने वाले पहले भारतीय वेटलिफ्टर बने.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैक्सिको के लियोन में चल रही IWF विश्व युवा चैंपियनशिप में गुरुनायडू सनापति (Gurunaidu Sanapathi) स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक बन गए हैं. इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने रविवार देर रात 55 किग्रा भार वर्ग में 230 किग्रा (104 किग्रा और 126 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2020 के कांस्य पदक विजेता सनापति शीर्ष पर रहे. सऊदी अरब के अली मजीद 229 किग्रा (105 किग्रा और 124 किग्रा) दूसरे और कजाकिस्तान के येरासिल उमरोव 224 किग्रा (100 किग्रा और 124 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे. सनापति के अलावा भारत की सौम्या एस दलवी ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

वहीं, महाराष्ट्र की दलवी ने लड़कियों के 45 किग्रा में 148 किग्रा (65 किग्रा और 83 किग्रा) भार उठाकर फिलीपींस की रोज ए रामोस 155 किग्रा (70 किग्रा और 85 किग्रा) और वेनेजुएला की केर्लिस एम मोंटिला 153 किग्रा (71 किग्रा और 82 किग्रा) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में भाग लेने वाली एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आर भवानी 132 किग्रा (57 किग्रा और 75 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर रहीं.

भारत इस प्रतियोगिता में अब तक चार पदक जीत चुका है. प्रतियोगिता के पहले दिन आकांक्षा किशोर व्यावरे और विजय प्रजापति ने अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×