पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर भारत में सबसे लोकप्रिय लोगों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
मार्केटिंग रिसर्च एजेंसी यूगोव की ओर से कराए सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे चहेते भारतीयों में शीर्ष स्थान पर हैं. उनके बाद भारत को दो बार क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान धोनी हैं.
सर्वे में 41 देशों के करीब 42000 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय (चर्चित) पुरुष और महिलाओं का अलग-अलग चयन किया गया.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे चर्चित पुरुष हैं तो वहीं छह बार की वर्ल्ड चैंपियन दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम देश की सबसे पसंदीदा महिला मानी गई हैं.
सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी की रेटिंग 15.66 फीसदी है जबकि धोनी की रेटिंग 8.58 फीसदी है.
इस मामले में रतन टाटा (8.02 फीसदी), बराक ओबामा (7.36 फीसदी) और बिल गेट्स (6.96 फीसदी) क्रमश : तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.
सचिन 5.81 फीसदी रेटिंग के साथ छठे और कप्तान कोहली 4.46 फीसदी रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं.
महिलाओं में मैरीकॉम 10.36 फीसदी की रेटिंग के साथ विश्व में 25वें नंबर पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)