ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम का T20 से संन्यास, देखें रिकॉर्ड

Mushfiqur Rahim Retires: बांग्लादेश के एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर घोषणा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टी20 क्रिकेट से रविवार को संन्यास (Mushfiqur Rahim retires) लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट और वनडे करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं और दुनिया भर में टी20 लीगों में खेलने की संभावनाओं की तरफ देख रहे हैं।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुशफिकुर ने बांग्लादेश के यूएई में चल रहे एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। बांग्लादेश एशिया कप के ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारकर निराशाजनक तरीके से पहले दौर में ही बाहर हो गई। इस दौरान मुशफिकुर का फॉर्म भी कुछ खास नहीं दिखा और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ़ पांच रन बनाने के अलावा श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े।

मुशफिकुर के नाम 102 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में छह अर्धशतकों की मदद से 1500 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 19.48 और स्ट्राइक रेट 115.03 का रहा है। उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे 72 शिकार भी किए हैं, जिसमें 42 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल है।

इससे पहले जून में बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, मैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट तथा वनडे फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहता हूं। मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा।

मुशफिकुर ने बांग्लादेश के लिए 52 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×