ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pro Kabaddi 2019 के ये हैं सबसे महंगे 5 खिलाड़ी

8 अप्रैल को कैटेगरी ए, बी और विदेशी खिलाड़ियों की ही बोली लगी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

19 जुलाई 2019 से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए 8 और 9 अप्रैल को ऑक्शन हुए. पहले दिन के ऑक्शन में 2 खिलाड़ी 1 करोड़ से ज्यादा के बिके हैं. ये हैं सिद्धार्थ देसाई और नितिन तोमर. सिद्धार्थ को 1.45 करोड़ में तमिल थलाइवाज ने और वहीं नितिन तोमर को 1 करोड़ 20 लाख में पुनेरी पल्टन ने रिटेन किया.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में कुल 441 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जिसमें 53 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. बता दें कि छठे सीजन में से सिर्फ 29 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बार खिलाड़ियों को 5 कैटेगरी (A, B, C, D और NYP) में बांटा गया है. इसमें से अभी तक 8 अप्रैल को कैटेगरी ए, बी और विदेशी खिलाड़ियों की ही बोली लगी है. पहले दिन के ऑक्शन में पांच खिलाड़ी सबसे महंगे बिके हैं.

1.सिद्धार्थ देसाई-1.45 करोड़

30 लाख के बेस प्राइस के साथ सिद्धार्थ देसाई की बिडिंग शुरू हुई. पहली ही बोली में तमिल थलाइवाज ने 1 करोड़ की बोली लगाई और आखिरकार 1 करोड़ 45 लाख में खरीद लिया. इस बोली के बाद सिद्धार्थ देसाई प्रो कबड्डी लीग के अभी तक के सातों सीजन में वो सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले सीजन में मोनू गोयाट 1 करोड़ 51 लाख के साथ बिकने वाले सबसे महंग खिलाड़ी थे.

पिछले सीजन में देसाई सबसे तेज 50 रेड पॉइंट बनाने वाले खिलाड़ी थे.

0

2. नितिन तोमर-1.20 करोड़

नितिन तोमर ने भले ही पिछले सीजन में चोट लगने की वजह से कुछ मैच न खेले हों लेकिन पुनेरी पल्टन टीम ने बिना देर किए इस खिलाड़ी को 1 करोड़ 20 लाख में रिटेन कर लिया. नितिन पांचवे सीजन में 93 लाख के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

तोमर 2016 कबड्डी विश्व कप और 2017 एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. राहुल चौधरी-94 लाख

6 सीजन तक तेलगू टाइटन्स के लिए खेलने के बाद आखिरकार राहुल चौधरी ने टीम बदल ली है. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 100 मैचों में खेलते हुए 876 पॉइंट के साथ वो शीर्ष पर बने हुए हैं. राहुल चौधरी इस सीजन में तमिल थलाइवाज के साथ खेलते नजर आएंगे. तमिल थलाइवाज ने राहुल पर 94 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपने टीम में शामिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मोनू गोयाट-93 लाख

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में 1 करोड़ 51 लाख में सबसे महंगे बिकने के बाद मोनू देश के पहले नॉन क्रिकेटर खिलाड़ी बने जो इतने महंगे बिके थे. लेकिन 20 मैचों में 160 पॉइंट्स ही बनाने की वजह से हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने उनको रिटेन नहीं किया. इस सीजन में मोनू को यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपयों में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. संदीप नरवाल-89 लाख

संदीप नरवाल पर बोली लगाने के लिए 4 टीमें गुजरात फॉर्चूनजायन्ट्स, यू-मुंबा, दबंग दिल्ली केसी और बैंगलुरु बुल्स आगे आईं. 30 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी नरवाल को यू-मुंबा ने 89 लाख में खरीद लिया. पुनेरी पल्टन ने उनको रिटेन करने के लिए एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

25 साल के नरवाल ने अपना इंटरनेश्नल डेब्यू 2016 के एशियाई खेलों में किया था. उसके बाद से वो भारतीय टीम के रेगुलर सदस्य रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×