ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल में पहुंची सिंधु, प्रणव-सिक्की बाहर

फाइनल में सिंधु का सामना अमेरिका की बेईवान झांग से होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु ने शनिवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में महिला एकल वर्ग के फाइनल में एंट्री ले ली है. वहीं भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिक्स्ड डबल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु का फाइनल में इस खिलाड़ी से मुकाबला

सिंधु ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को 21-13, 21-15 से मात दी. फाइनल में उनका सामना अमेरिका की बेईवान झांग से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मैच में हांग कांग की चेयुंग नगान यी को 14-21, 21-12, 21-19 से मात दी.

इंतानोन के खिलाफ ओलंपिक सिल्वर मेडल विनर सिंधु का रिकार्ड खराब रहा था लेकिन अब थाईलैंड की इस खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु 7 मैचों में से 3 मैच जीत गई हैं.

सेमीफाइनल में भी दी थी कड़ी टक्कर

दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन की बीटरिज कोरालेस को तीन गेम चले कड़े मुकाबले में 54 मिनट में 21-12 19-21 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

प्रणव-सिक्की बाहर

भारत की आठवीं वरीय प्रणव-सिक्की की जोड़ी को डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियासेन और किस्टिना पेडेरसन की जोड़ी ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. डेनमार्क की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-16, 21-19 से मात दी.

साइना हो चुकी हैं बाहर

फाइनल में सिंधु का सामना अमेरिका की बेईवान झांग से होगा
साइना नेहवाल 
(फाइल फोटो: AP)

साइना को अमेरिका की पांचवीं बेईवान झेंग के खिलाफ 10-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी. साइना को शुरू में कोर्ट से सामंजस्य बैठाने के लिये जूझना पड़ा. उन्होंने शुरू में कई शाॅट बाहर मारे और वो बेईवान के शाॅट का अंदाजा नहीं लगा पाई और 0-6 से पिछड़ गई. वो ब्रेक तक 5-11 से पीछे थी. साइना इस बीच फिटनेस को लेकर भी कुछ परेशान दिखी.

यह भी पढ़ें: अंडर19 चैंपियंस पर बधाइयों की बारिश,PM मोदी से सचिन तक सबकी शाबाशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें