ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2022 के कतर में आयोजन पर विवाद, मजदूरों के न्याय की उठी मांग

FIFA 2022| फीफा 2022 का पहला मैच 20 नवंबर को कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 (FIFA 2022) का आयोजन कतर में होना है. 20 नवंबर को कतर की राजधानी दोहा में फीफा 2022 का पहला मैच खेला जाएगा. कतर फीफा विश्व कप का आयोजन करने वाला मध्य पूर्व अरब का पहला देश बन गया है.

हालांकि, कुछ वजहों से कतर और फीफा 2022 विवादों में घिर गया है. दरअसल, अरब देश कतर पिछले कुछ सालों से फुटबॉल विश्व कप के आयोजन की तैयारियों में लगा हुआ है. जहां टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए स्टेडियम से लेकर काफी अन्य चीजों का निर्माण किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस निर्माण कार्य के दौरान कई मजदूरों की जान गई है, जिसे कतर सरकार अनदेखा कर रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विश्व कप की तैयारियों के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों की जान गई है, लेकिन कतर सरकार इसे मानने से इनकार करती है. कतर सरकार के लगातार इनकार करने के बावजूद विरोध बढ़ता जा रहा है.

डेनमार्क ने भी जताया विरोध 

फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे डेनमार्क ने भी इसके संकेत दे दिए हैं. डेनमार्क ने बुधवार को विश्व कप के लिए अपनी जर्सी का एलान किया, जो कि टूर्नामेंट के लिए निर्माण कार्य के दौरान मारे गए प्रवासी मजदूरों को समर्पित है.

डेनमार्क टीम के किट निर्माता हम्मेल ने ट्विटर पर जर्सी जारी करते हुए लिखा, "इस शर्ट के साथ एक संदेश है. हम ऐसे टूर्नामेंट के दौरान दिखाई नहीं देना चाहते हैं जिसमें हजारों लोगों की जान गई हो. हम हर तरह से डेनिश राष्ट्रीय टीम का समर्थन करते हैं, लेकिन यह एक मेजबान राष्ट्र के रूप में कतर का समर्थन करने जैसा नहीं है.”

हजारों मजदूरों की गई जान

कतर सरकार पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. फरवरी 2021 में द गार्जियन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6,500 से अधिक प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हुई है.

0

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से हर हफ्ते औसतन 12 प्रवासी मजदूरों की मौत कतर में हो रही है.

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने भी नवंबर 2021 में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि 50 मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, 37,600 मजदूरों को हलकी से मध्यम चोटें आई हैं. जबकि 500 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. हालांकि, 2020 की एक रिपोर्ट में कतर की सरकार ने बताया था कि 2014 से 2020 के बीच विश्व कप स्टेडियम के निर्माण स्थलों पर 37 मजदूरों की मौत हुई है. जिसमें केवल 3 तीन मौतें "काम से संबंधित" थीं.

श्रम कानूनों के विरूद्ध हो रहा काम

कतर में सभी श्रम कानूनों को तात पर रखकर काम लिया जा रहा है. द गार्डियन के हवाले से दावा किया गया है कि वहां सप्ताह में छह दिन 12 घंटे की शिफ्ट पर काम करना पड़ता है. जिसमें ओवरटाइम के लिए कानूनी दर नहीं मिलती है.

मजदूरों को उनके श्रम शिविर में छह मजदूरों के साथ एक कमरा साझा करना पड़ता है, जो कि अवैध है. खाना भी ऐसा मिलता है जिसे कुत्ता भी नहीं खाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सब के बावजूद मजदूर वहां काम करने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें काम की जरुरत है. नेपाल में एक मजदूर को औसतन दिन के 400 रूपए मिलते हैं, जबकि कतर में उनको इसका लगभग तीन गुना मिलता है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से दो-तिहाई (66 प्रतिशत) और कम से कम एक विश्व कप मैच देखने वाले 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फीफा के कॉर्पोरेट भागीदारों और प्रायोजकों को सार्वजनिक रूप से फीफा से उन प्रवासी श्रमिकों को मुआवजा देने के लिए कहना चाहिए जो विश्व की तैयारी के दौरान पीड़ित हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×