ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा: तनाव के बीच फुटबॉल खेलने के लिए तैयार रियल कश्मीर एफसी

रियल कश्मीर एफसी सोमवार, 18 फरवरी को एक मैच की मेजबानी करने वाली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा हमले के बाद भले ही घाटी और आसपास के इलाकों में तनाव पसरा हुआ है लेकिन रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी है. रियल कश्मीर एफसी, कश्मीर का पहला फुटबॉल क्लब है जो भारत के टॉप लीग में खेलने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियल कश्मीर एफसी, आई-लीग में खेले गए अपने पहले सीजन में ये टीम दूसरे पायदान पर आने में सफल साबित हुई थी. अब जब आई- लीग का ये सीजन खत्म होने वाला है ऐसे में ये टीम पूरी तरह से अपने गेम पर फोकस कर रही है.

‘‘उन्होंने(रियल कश्मीर एफसी) कल(शुक्रवार) ही प्रैक्टिस की है. आज भी उन्होंने श्रीनगर में अपनी प्रैक्टिस टीआरसी एस्ट्रो टर्फ पर की है.’’
संदीप चट्टू, रियल कश्मीर एफसी के ओनर

अगले मैचों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा प्रबंधन

रियल कश्मीर एफसी सोमवार, 18 फरवरी को एक मैच की मेजबानी करने वाली है. ये मैच रियल कश्मीर एफसी और मिनरवा पंजाब एफसी के बीच श्रीनगर में खेला जाना है. पंजाब की टीम ने ऑल इंडिया सुरक्षा कारणों की वजह से मैच की जगह को बदलने की मांग की थी जिसे फेडरेशन ने ठुकरा दिया. पंजाब की टीम के बाद कश्मीर की टीम 28 फरवरी को ईस्ट बंगाल की मेजबानी भी करने वाली है.

शनिवार को जब द क्विंट ने कश्मीर टीम के ओनर से बात करने की कोशिश की तो उस वक्त वो सोमवार को होने वाले मैच के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने में लगे हुए थे. मैच शेड्यूल के मुताबिक श्रीनगर में ही होगा ये बात आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने कन्फर्म की है.

कश्मीर टीम ओनर मैच की जगह बदलने के लिए तैयार नहीं है. उनका कहना है कि वो मैच करवाने के लिए तैयार हैं. पंजाब की टीम को दिक्कत हो सकती है लेकिन मैच के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

0

कश्मीर की टीम में है कई विदेशी खिलाड़ी

रियल कश्मीर एफसी सोमवार, 18 फरवरी को एक मैच की मेजबानी करने वाली है.
रियल कश्मीर एफसी के कोच डेविड रॉहर्टसन(बाएं) और कप्तान लवडे एन्यीन्नाया(दाएं)
(फोटो: द क्विंट)

कश्मीर की टीम में कई विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें इस टीम के कप्तान लवडे एन्यीन्नाया भी शामिल हैं जो कि नाइजीरीया से हैं. और तो और इस टीम के कोच डेविड रॉहर्टसन स्कॉटलैंड से हैं जिनके बेटे मेसम रॉबर्टसन भी इस टीम का हिस्सा है, जो डिफेंडर के पोजीशन पर खेलते हैं. कश्मीर की टीम के स्टार खिलाड़ी नोहेरे क्जीरो कोट द आइवोर से हैं.

कश्मीर में चल रहे तनाव से विदेशी खिलाड़ीयों के बीच भय का माहौल हो सकता है, लेकिन टीम के ओनर के मुताबिक हालात काबू में है.

सभी विदेशी और देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी यहां श्रीनगर में हैं. श्रीनगर में मेरा एक होटल(सीएच2) है जो कि टीम का हेडक्वार्टर भी है. यहां सब रह रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं है.
संदीप चट्टू, रियल कश्मीर एफसी के ओनर

रियल कश्मीर एफसी में देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी हैं. टीम में पश्चिम बंगाल के 4, मणिपुर के 2 और तमिलनाडु का एक खिलाड़ी है. सभी अपनी गेम को लेकर फोकस्ड हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें