ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया मास्टर्स: सायना नेहवाल फाइनल में खिताब जीतने से चूकीं 

टखने की चोट से उबरने के एक साल बाद सायना ने की थी वापसी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स वर्ल्ड टूर सुपर 500 के फाइनल में चूक गईं. साइना को नंबर एक रैंक की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-13 से हरा दिया. टखने में चोट से उबरने के बाद सायना ने करीब एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वापसी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सायना, ताई जू यिंग से हुए दस मुकाबलों में नौ बार हार चुकी हैं. जबकि 7 बार वो ताई से लगातार हारी हैं.

सायना को गलतियां पड़ी भारी

ताई जु ने शुरू में 10-2 से बढ़त बना ली थी. साइना ने इसके बाद वापसी की कोशिश तो की लेकिन ताई जू को बैकफुट पर नहीं भेज पाईं. 7-12 के स्कोर पर दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला थम सा गया था. 43 शॉट की रैली चली, लेकिन साइना के शॉट बाहर मारने से ये सिलसिला खत्म हो गया.

इसके अलावा वीडियो रेफरल में भी उन्होंने एक और अंक गंवाया दिया. साइना की तरफ से इसके बाद भी कुछ गलतियां हुईं, जिसकी वजह से ताई जू आसानी से पहला गेम जीत गईं.

दूसरे गेम में भी ताई जू ने शुरू में 4-0 से बढ़त बनाई. हालांकि ताइवानी खिलाड़ी जब लाइन से चूक गई तो साइना ने 4-9 से आगे हो बढ़त बना ली. लेकिन ब्रेक तक ताई जू 11-9 से आगे थीं.

साइना ने इसके बाद भी कोशिश जारी रखी लेकिन सर्विस में गलती और शॉट बाहर मारने के से वो 9-16 से पिछड़ गईं. साइना ने बेहतरीन क्रॉस कोर्ट रिटर्न से ताई जू को चौंकाया लेकिन दो शॉट पीछे मारने के कारण ताइवानी खिलाड़ी को दस मैच प्वाइंट मिल गये. साइना ने दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन आखिर में ताई जू खिताब जीत गईं.

(इनपुट एजेंसियों से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें