ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो लीग हॉकी: भारत से फिर हारा नीदरलैंड्स, पेनल्टी शूटआउट में जीत

भारत ने पहले मैच में ही नीदरलैंड्स को 5-2 से हराया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग के अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-3 नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया.भारत ने पहले मैच में भी नीदरलैंड्स को 5-2 से करारी शिकस्त दी थी.

भारत ने रविवार 19 जनवरी को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए प्रो-लीग के अपने दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर-3 नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के दो मैचों से छह अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत को पहले मैच में जीत से तीन अंक मिले थे जबकि दूसरे मैच से भी तीन अंक प्राप्त हुए हैं लेकिन चूंकी निर्धारित समय में यह मैच ड्रॉ रहा था और प्रो लीग में किसी भी मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए शूटआउट हुआ.

भारत शूटआउट में जीता, इसके बदले उसे दो अंकों के अलावा एक बोनस अंक भी प्राप्त हुआ. वैसे तालिका में भारत के दूसरे मैच को ड्रॉ के रूप में दर्शाया जाएगा.

0

पेनल्टी शूटआउट में बदला गेम

नीदरलैंड्स ने मैच में 23वें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर पर मिंक वान डेर वीर्डेन के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन इसके अगले मिनट में ही ललित उपाध्याय ने गोल करके भारत को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

नीदरलैंड्स ने फिर 26वें और 27वें मिनट में लगातार दो गोल करके स्कोर 1-3 कर दिया और इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। मेहमान टीम के लिए 26वें मिनट में जेरोओन हट्जबर्गर और कॉलेरमन जॉर्न ने गोल किया.

दूसरे हाफ में 51वें मिनट में मंदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत के स्कोर को 2-3 कर दिया. इसके बाद 55वें मिनट में रूपिंदर सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 3-3 से बराबरी दिला दी. इसके बाद मुकाबला शूट आउट में चला गया, जहां भारत ने 3-1 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया.

पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए विवेक प्रसाद, आकाशदीप सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किए जबकि रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह चूक गए.

नीदरलैंड्स के लिए पेनाल्टी शूटआउट में मिर्को प्रुइज्सर ने एकमात्र गोल किया जबकि ग्लेन शुमरमैन, थिएरी ब्रिंकमैन और जेरोन हट्जबर्ग मौका चूक गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें