ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो ओलंपिक्स: 10 मी एयर राइफल फाइनल में जगह नहीं बना सकीं अपूर्वी और इलावेनिल

Tokyo Olympics: इलावेनिल क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों पर रहीं, जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 34वां स्थान मिला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवान (Elavenil Valarivan) शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. इलावेनिल क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नार्वे की जीनेट हेग ने 632.9 के क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकार्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. वह हालांकि 209.3 अंकों के साथ फाइनल में चौथा स्थान हासिल कर सकीं.

चीन की कुआन यांग ने 251.8 के नए ओलंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता. इस इवेंट का विश्व रिकार्ड अब भी अपूर्वी के ही नाम है. अपूर्वी ने 2019 में 252.9 अंकों के साथ रिकार्ड कायम किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें