ओलंपिक में देश के लिए दो बार मेडल हासिल करने वाले सुशील कुमार ने धमाकेदार वापसी की है. सोमवार को दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में सुशील ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में 13-2 से करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता.
3 साल बाद की है वापसी
इससे पहले इंटरनेशनल रेसलिंग में 3 साल बाद वापसी करने वाले सुशील ने 74 किलोग्राम वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को चित कर सोना का तमगा हासिल किया. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम, 2014 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ये उनका पहला मेडल था. इस वर्ग में प्रवीण राणा ने कांस्य पदक जीत भारतीय दल को दोहरी खुशी मनाने का मौका दिया.
सुशील ने कुश्ती में नवंबर में इंदौर में हुये सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में जीत के साथ वापसी की थी, हालांकि उन्हें लगातार तीन वाकओवर मिलने से विवाद भी हुआ था. तब उन्हें फाइनल में वाकओवर देने वाले राणा ने आज सेमीफाइनल में उनका सामना किया जिसके खिलाफ सुशील 5-4 से जीतने में कामयाब रहे. इससे पहले सुशील ने पहले बाउट में कनाडा के जसमीत सिंह फुलका को शिकस्त दी.
बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुशील ने जीत के बाद अपने पदक को मातृभूमि और कोच के नाम किया.
सुशील ने इस मेडल को देश के नाम समर्पित करने की बात कही है.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)