ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार क्रैश के बाद गोल्फर टाइगर वुड्स की हुई सर्जरी

अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स को एक रोड एक्सीडेंट के बाद दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स को एक रोड एक्सीडेंट के बाद दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लॉस एंजेलस के पास हुए एक्सीडेंट में वुड्स की कार सड़क से उछलकर कई बार पलटी. उन्होंने कहा कि वुड्स ''काफी भाग्यशाली हैं'' कि उनकी जान बच गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी और वाहन या यात्री के इस घटना की चपेट में आने की सूचना नहीं है. यह एक्सीडेंट सड़क के उस हिस्से पर हुआ है, जिसे हाल के सालों में हाई-स्पीड एक्सीडेंट्स के 'हॉटस्पॉट' के तौर पर जाना जाता है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले पहले अधिकारी डिप्टी कार्लोस गोंजालेज ने वुड्स को उनके वाहन में फंसा पाया था, लेकिन वह होश में थे, शांत दिख रहे थे और खुद को पहचानने में सक्षम थे.

वुड्स की हालत को 'स्थिर' बताते हुए लॉस एंजेलस काउंटी फायर चीफ डेरिल ओस्बी ने कहा, ''यह मेरी समझ है कि उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें थीं.''

वुड्स को उनकी एसयूवी के मलबे से बाहर निकालने के बाद एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब तक के सबसे सफल गोल्फरों में से एक वुड्स ने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें