ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस की चपेट में आए टोक्यो ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष 

टोक्यो में 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द हो रहे हैं या टाले जा रहे हैं. सबकी नजरें अब टोक्यो ओलंपिक पर हैं, जिसके भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं. इस बीच टोक्यो ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष और जापान फुटबाल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा वायरस की चपेट में आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने मंगलवार 17 मार्च को जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपनी हाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा उन्होंने फरवरी के आखिर में और मार्च की शुरुआत में नीदरलैंड्स और अमेरिका की भी यात्रा की थी.

62 वर्षीय ताशिमा 2016 में जेएफए के अध्यक्ष चुने गए थे और पिछले साल अप्रैल में वह एशियाई फुटबाल परिसंघ द्वारा दोबारा से फीफा के सदस्य नियुक्त किए थे.

जापान में 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, जिसपर सबकी निगाहें जमी हुई हैं. हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दोहराया कि ओलंपिक खेल अपने तय वक्त पर ही शुरू होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें