भारत की अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवान (Elavenil Valarivan) शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. इलावेनिल क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला.
ADVERTISEMENT
नार्वे की जीनेट हेग ने 632.9 के क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकार्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. वह हालांकि 209.3 अंकों के साथ फाइनल में चौथा स्थान हासिल कर सकीं.
चीन की कुआन यांग ने 251.8 के नए ओलंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता. इस इवेंट का विश्व रिकार्ड अब भी अपूर्वी के ही नाम है. अपूर्वी ने 2019 में 252.9 अंकों के साथ रिकार्ड कायम किया था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)