ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो ओलंपिक्स: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम

Tokyo Olympics 2020: भारत का सामना अब गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम से सोमवार को ही बाद में होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic) में अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव से मिलकर बनी भारतीय तीरंदाजी टीम ने सोमवार को राउंड ऑफ 16 में कजाकिस्तान को हरा दिया. क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से होगा. नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी ने डेनिस गैंकिन, इलफत अब्दुलिन और संजर मुसायेव की कजाख टीम को 6-2 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीबी मुकाबले में चारों सेटों का फैसला एक अंक से हुआ.

युमेनोशिमा पार्क तीरंदाजी क्षेत्र में, भारतीयों ने प्रवीण जाधव और अतनु दास के अंतिम दो प्रयासों में 55-54 से जीत हासिल करने और 2-0 की बढ़त लेने के बाद एक अंक से पहला सेट हासिल किया.

दूसरा सेट भारतीयों के लिए बहुत आसान था क्योंकि कजाख टीम ने अपने छह तीरों में कुल 51 अंक जुटाए, जिसमें तीन बार 8-8 अंक शामिल हैं. अतानु दास एंड कंपनी ने यह सेट 52-51 से जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली.

0

रैंकिंग राउंड के बाद आठवीं वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान ने तीसरे सेट में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई और दमदार प्रदर्शन के साथ वापसी की. उन्होंने प्रभावशाली 57 रन बनाकर भारत को एक अंक से हराया और स्कोर को 4-2 तक ले गए.

भारतीय टीम हालांकि, चौथे सेट में बुल्सआई को तीन बार मारकर 55-54 के अंतर से विजयी हुई.

भारत का सामना अब गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम से सोमवार को ही बाद में होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें