ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics:तजिंदरपाल मेंस शॉटपुट के मेडल राउंड में क्वालीफाई करने से चूके

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज भारत की निगाहें अपनी हॉकी टीम पर है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में है और विश्व चैम्पियन बेल्जियम से मैच है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीत जाती तो है वह मेडल पक्का कर लेगी. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

स्नैपशॉट

आज का मुकाबला

  • सुबह 05.50 बजे- एथलेटिक्स में अनु रानी, महिला भाला फेंक ( Javelin throw) क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए का मैच

  • दोपहर 03:45 बजे- तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए का मैच

  • सुबह 07:00 बजे- पुरुष हॉकी सेमीफाइनल भारत बनाम बेल्जियम के बीच

  • सुबह 08:30 बजे- Women's Freestyle 62kg (कुश्ती)- सोनम मलिक VS बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया)

4:52 PM , 03 Aug

Tokyo Olympics:तजिंदरपाल मेंस शॉटपुट के मेडल राउंड में क्वालीफाई करने से चूके, 13th पोजीशन पर रहे 

तजिंदरपाल सिंह तूर अपने पहले थ्रो में शॉटपुट को 19.99 मी फेक सके जबकि उनका दूसरा और तीसरा थ्रो फाउल रहा.इस तरह वो मैडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:32 PM , 03 Aug

Tokyo Olympics:तजिंदरपाल तूर का तीसरा थ्रो भी फाउल, अब क्वालीफाई करना मुश्किल

4:27 PM , 03 Aug

Tokyo Olympics: मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल तूर का दूसरा थ्रो फाउल,12th पोजीशन पर पहुंचे 

9:48 AM , 03 Aug

रेसलिंग- सोनम मलिक को फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) के मुकाबला मिली हार

भारत को रेसलिंग में निराशा का सामना करना पड़ा है. सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले, जिससे उन्हें जीतने में मदद मिली. सोनम ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Aug 2021, 7:38 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×