ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympic:नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने किया फोन,पंजाब सरकार देगी 2 करोड़

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) का आज 16वां दिन है. आज भारत के पास तीन पदक जीतने का मौका है. नीरज चोपड़ा भाला फेंक (Javelin Throw) में मेडल जीत सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कुश्ती में पहलवान बजरंग पूनिया के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. महिला गोल्फर अदिति अशोक ने मेडल की आस जगा दी है.

Tokyo Olympics में भारत के आज के मुकाबले

  • गोल्फ- अदिति अशोक, दीक्षा डागर

  • रेसलिंग- बजरंग पुनिया (भारतीय समय के मुताबिक 3:55 pm)

  • जेवलिन थ्रो- नीरज चोपड़ा (भारतीय समय के मुताबिक 4.30 pm)

8:22 PM , 07 Aug

बीसीसीआई ने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की

बीसीसीआई ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के लिए 1 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया के लिए 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेता पीवी सिद्धू, लवलीना बोरगोहेन और बजरंग पुनिया के लिए 25-25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.साथ ही बीसीसीआई हॉकी पुरुष टीम को 1.25 करोड़ रुपये देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:25 PM , 07 Aug

Tokyo Olympic:गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने किया फोन,पंजाब सरकार देगी 2 करोड़

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा द्वारा भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने के साथ ही उनको बधाईयों का ताता लग गया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फ़ोन करके गोल्ड जीतने पर बधाई दी और कड़ी मेहनत की सराहना की.दूसरी तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की है.

4:50 PM , 07 Aug

Tokyo Olympic: नीरज चोपड़ा की फाइनल में शानदार शुरुआत,पहला थ्रो 87.03 मीटर और दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का रहा.हालांकि तीसरा थ्रो मात्र 76.79 मीटर का और चौथा थ्रो फाउल रहा. लेकिन अब भी नीरज 1st पोजीशन पर मौजूद हैं

3:55 PM , 07 Aug

Tokyo Olympic: ब्रॉन्ज के लिए बजरंग पूनिया का मुकाबला कजाकिस्तान के नियाजबेकोव से

बजरंग 2019 विश्व चैंपियनशिप में नियाज़बेकोव से हार गए, जिसे तब से कुश्ती के जानकारों द्वारा 'डर्टी फाइट' कहा गया था.जबकि बजरंग ने 2 महीने पहले AliAlyev2021 में नियाज़बेकोव को मात दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Aug 2021, 6:02 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×