ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: निशाद कुमार ने हाई जंप T47 में सिल्वर मेडल जीता

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में आज का दिन भारत के लिए शानदार रहा है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए शानदार रहा है. भाविना पटेल के बाद, निशाद कुमार (Nishad Kumar) ने भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. कुमार ने हाई जंप T47 में सिल्वर मेडल जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निषाद के अलावा इस इवेंट के टी 46 वर्ग का स्वर्ण पदक अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने जीता जिन्होंने 2.15 मीटर के जम्प के साथ पहला स्थान हासिल किया. भारत के एक अन्य एथलीट राम पाल इस इवेंट में 1.94 मीटर के जम्प के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा समेत तमाम हस्तियों ने निशाद कुमार को जीत की बधाई दी.

भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल

भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने 28 अगस्त को मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता. पटेल फाइनल में चीन की झोउ यिंग से हार गईं. भाविना ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की और गोल्ड मेडल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×