ADVERTISEMENTREMOVE AD

उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव, पिछले हफ्ते ही की थी बर्थडे पार्टी

पिछले हफ्ते ही बोल्ट ने अपना जन्मदिन मनाया था, जहां न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था और न ही मास्क लगाए गए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो अभी होम-क्वॉरन्टीन में हैं. उसेन बोल्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो भी रिलीज किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो घर पर क्वॉरन्टीन में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले हफ्ते ही बोल्ट ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, जहां न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था और न ही मास्क लगाए गए थे.

जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोल्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को कंफर्म किया है. बोल्ट ने 21 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने के बाद, 22 अगस्त को कोरोना का टेस्ट कराया था.

बोल्ट की बर्थडे पार्टी में मैनचेस्टर सिटी स्टार और इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग भी शामिल हुए थे. बोल्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रहीम को सेल्फ-आइसोलेट करने की सलाह दी गई है.

ट्विटर पर दी सेल्फ-क्वॉरन्टीन की जानकारी

बोल्ट ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोल्ट ने कहा, “सोशल मीडिया कह रहा है कि मैं COVID-19 पॉजिटिव हूं. शनिवार को टेस्ट कराया था, जिम्मेदार होने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया है.”

वीडियो में बोल्ट ने बताया था कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं.

बोल्ट ने 2017 लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर आने के बाद अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था.

स्प्रिंटींग से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने पेशेवर फुटबाल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी, जहां उन्होंने अक्टूबर 2018 में आस्ट्रेलिया-ए लीग की टीम सेंट्रल कोस्टरल मरिनर्स के साथ अभ्यास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×