ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसीम जाफर 40 की उमर में ‘बड़ा इतिहास’ रचने से चूक गए

ईरानी ट्रॉफी में दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर तिहरा शतक बनाने से चूक गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

40 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकट में दोहरा शतक बनाने वाले वसीम जाफर बड़ा इतिहास रचने से चूक लग. ईरानी ट्रॉफी में दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर तिहरा शतक बनाने से चूक गए. साथ ही वे 40 की उम्र में तिहरा शतक बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बनने से भी रह गए.

अभी तक 40 से ज्यादा उम्र के सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने ही दुनिया में तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरानी ट्रॉफी के दूसरे दिन गुरुवार को खेल खत्म होने तक जाफर 425 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 285 रन बनाकर नाबाद रहे थे. लेकिन तीसरे दिन जाफर छह गेंद खेलकर अपने खाते में सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाए. 286 के स्कोर पर विरोधी टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

नागपुर में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाए थे. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक विदर्भ ने पांच विकेट खोकर ये स्कोर 702 रन का हो गया.

तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

40 से ज्यादा उम्र में 250 से ज्यादा स्कोर बनाकर वसीम जाफर एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं. लेकिन तिहरा शतक लगाकर दूसरा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. 40 की उम्र से ऊपर दुनिया में अभी तक सिर्फ चार ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. इन बल्लेबाजों के नाम हैं- डब्ल्यूजी ग्रेस (301), पैसी हेंड्रेन (301), बॉबी एबल (357), डेव नॉर्स नटाल (304).

इस मैच के साथ ही वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकट में 18000 रन बना लिए हैं. वसीम ने प्रथम श्रेणी में 242 मैच खेले. इनमें इनका सर्वाधिक स्कोर 314 है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2018 का पूरा टाइम टेबल, हर मैच का वक्त और जगह जानिए

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×