ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिपःकब और कैसे देखें भारतीय पहलवानों के मैच?

बजरंग पूनिया और सुशील कुमार पर रहेंगी भारतीय फैंस की निगाहें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुश्ती (रेसलिंग) के फैंस के लिए अगले 9 दिन बेहद खास होने वाले हैं. कजाखस्तान के नूर सुल्तान में शनिवार 14 सितंबर से विश्व कुश्ती चैंपियशिप (वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप) शुरू होने जा रही है. ओलंपिक के बाद कुश्ती का सबसे बड़ा ये टूर्नामेंट 14 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा.

भारत की ओर से महिलाओं और पुरुषों के ओलंपिक और गैर-ओलंपिक वर्ग में कुल 30 पहलवान इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजरंग, सुशील और विनेश पर नजर

भारतीय फैंस की निगाहें और उत्सुकता सबसे ज्यादा बजरंग पूनिया को लेकर रहेंगी. 65 किलो वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान पूनिया इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. पुनिया ने 2018 में इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था.

वहीं दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के सबसे बड़े पहलवानों में से एक सुशील कुमार भी 8 साल बाद दोबारा इस चैंपियनशिप में लौट रहे हैं. सुशील ने 2010 में 66 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.

महिलाओं में भारतीय उम्मीदें विनेश फोगाट पर टिकी हैं. विनेश ने हाल ही में अपने नए 53 किलो वर्ग में 3 गोल्ड मेडल जीते थे. विनेश के अलावा 2016 के रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक भी भारत की चुनौती पेश करेंगी.

0

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय पहलवान

फ्री स्टाइल (पुरुष):

रवि कुमार (57 किलोग्राम), राहुल अवारे (61), बजरंग पुनिया (65), करण (70), सुशील कुमार (74), जितेन्द्र (79), दीपक पुनिया (86), परवीन (92), मौसम खत्री (97), सुमित (125)

फ्री स्टाइल (महिला):

सीमा (50 किलोग्राम), विनेश (53), ललिता (55), सरिता (57), पूजा ढांडा (59), साक्षी मलिक (62), नवजोत कौर (65), दिव्या काकरान (68), कोमल भगवान गोले (72), किरण (76)

ग्रीको-रोमन:

मंजीत (55 किलोग्राम), मनीष (60), सागर (63), मनीष (67), योगेश (72), गुरप्रीत सिंह (77), हरप्रीत सिंह (82), सुनील कुमार (87), रवि (97), नवीन (130)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम (14-22 सितंबर)

  • 14 सितंबर- ग्रीको रोमन क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 55 किलो, 63 किलो, 72 किलो और 82 किलो
  • 15 सितंबर- ग्रीको रोमन, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 67 किलो, 87 किलो, 97 किलो / ग्रीको रोमन, रेपेचाज और फाइनल- 55 किलो, 63 किलो, 72 किलो, 82 किलो
  • 16 सितंबर-
    ग्रीको रोमन, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 60 किलो, 77 किलो, 130किलो
    ग्रीको रोमन, रेपेचाज और फाइनल- 67 किलो, 87 किलो, 97 किलो
  • 17 सितंबर-
    महिला फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 50 किलो, 53 किलो (विनेश फोगाट), 55 किलो, 72 किलो
    ग्रीको रोमन, रेपेचाज और फाइनल- 60 किलो, 77 किलो, 130 किलो
  • 18 सितंबर-
    महिला फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 57 किलो, 59 किलो, 65 किलो, 76 किलो
    महिला फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 50 किलो, 53 किलो (विनेश फोगाट), 55 किलो, 72 किलो
  • 19 सितंबर-
    महिला फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 62 किलो (साक्षी मलिक) और 68 किलो
    पुरुष फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 57 किलो और 65 किलो (बजरंग पूनिया)
    महिला फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 57 किलो, 59 किलो, 65 किलो, 76 किलो
  • 20 सितंबर-
    पुरुष फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 70 किलो, 74 किलो (सुशील कुमार), 92 किलो, 125 किलो
    महिला फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 62 किलो (साक्षी मलिक) और 68 किलो / पुरुष फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 57 किलो और 65 किलो (बजरंग पूनिया)
  • 21 सितंबर
    पुरुष फ्रीस्टाइल, क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल- 61 किलो, 79 किलो, 86 किलो, 97 किलो
    पुरुष फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 70 किलो, 74 किलो (सुशील कुमार), 92 किलो, 125 किलो
  • 22 सितंबर
    पुरुष फ्रीस्टाइल, रेपेचाज और फाइनल- 61 किलो, 79 किलो, 86 किलो, 97 किलो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां देखें वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप Live?

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन और रेपेचाज मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएंगे. जबकि सेमीफाइनल मुकाबले शाम 4 बजे के बाद और फाइनल मुकाबले शाम 5.30 बजे के बाद शुरू होंगे.

  • क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले सिर्फ SonyLiv पर Online Streaming के जरिए देखे जा सकते हैं.
  • सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले Sony Ten 3 (HD,SD) और Sony ESPN पर देखे जा सकते हैं. SonyLiv पर ये मुकाबले भी देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा भारत के प्रीमियर स्पोर्ट्स मार्केटिंग, आईपीआर कम्पनी और युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के एक्सक्यूसिव मीडिया राइट्स पार्टनर-स्पोर्टी सॉल्यूशंज ने सिर्फ कुश्ती के लिए एक ऑनलाइन चैनल ‘रेसलिंग टीवी’ शुरू किया है.

इसके लिए https://wrestlingtv.in/ पर क्लिक करें और भारतीय पहलवानों की कुश्ती का आनंद ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×