अनुराग ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. रविवार को मुंबई में बोर्ड की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में उन्हें अध्यक्ष चुना गया.
41 साल के अनुराग ठाकुर बोर्ड के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भी हैं.
शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद संभाली कुर्सी
बीसीसीआई अध्यक्ष का पद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैयरमैन बनने के बाद से खाली था. मनोहर ने 10 मई को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 7 महीनों तक इस पद पर रहे थे. 12 मई को उन्हें आईसीसी का निर्विरोध चैयरमैन चुना लिया गया था.
अनुराग ठाकुर ने ऐसे वक्त में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला है, जब बोर्ड मुश्किल दौर से गुजर रहा है. बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर.एम. लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की बड़ी जिम्मेदारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)