ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर अश्विन ने बताया कब और क्यों लेंगे संन्यास

अश्विन टेस्ट में 292 विकेट हासिल कर चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अश्विन ने कहा है कि वो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड नहीं तोड़ेंगे और टेस्ट मैच में 618 विकेट लेने के बाद संन्यास ले लेंगे.

बता दें, टेस्ट मैच में अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं. अश्विन अब तक अपने 6 साल के टेस्ट करियर में 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 292 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में आर अश्विन ने कहा-

हम उनका (कुंबले) का रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ना चाहते, क्योंकि मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. मैं इस रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले क्रिकेट से संन्यास लेना पसंद करुंगा.

अश्विन जिस तरह तेजी से टेस्ट में विकेट हासिल कर रहे हैं, उसे देखकर ये लगता है कि वो टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. लेकिन अश्विन खुद ऐसा नहीं करना चाहते हैं.

टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 5वें नंबर पर हैं. अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट, कपिल देव के नाम 434 विकेट, हरभजन सिंह के नाम 417 विकेट और जहीर खान के नाम 311 विकेट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×