एशियाई देशों के बीच नजदीकियां बढाने के लिए 1983 में Asian Cricket Council (ACC) का गठन किया गया. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट 34 साल पहले 1984 में शारजाह, यूएई में खेला गया. पहला एशिया कप भारत ने जीता था. एशिया कप 2018 वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. एक नजर डालिए 1984 से लेकर 2016 तक के इतिहास पर कि कब, कहां और किसने जीता खिताब...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
2018 – यूएई में होने जा रहा है 14वां एशिया कप
2018 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर से यूएई में किया जा रहा है. ये तीसरी बार होगा जब टूर्नामेंट का आयोजन यूएई, शारजाह में होगा. इससे पहले 1984 और 1995 में यूएई में एशिया कप खेला गया था.
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों की वजह से इसे बाद में यूएई में शिफ्ट किया गया.
2016- पहली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ टूर्नामेंट
साल 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया. इस बार भी आयोजन बांग्लादेश में ही हो रहा था. टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश , पाकिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा ले रही थीं. फाइनल मुकाबले में बेहद आसानी से भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और खिताब पर कब्जा किया.
2014 – श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया और 5वीं बार चैंपियन बने
एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ. इस बार टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेने जा रही थी. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया और 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.
2012 – फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के हराया और खिताब जीता
एशिया कप का 11वां एडिशन बांग्लादेश में आयोजित किया गया. टूर्नामेंट 11 से 22 मार्च तक खेला गया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंची.
फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया. सिर्फ 2 रन से मुकाबला जीता था पाकिस्तान.