ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS:ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित,भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य

दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ की जबरदस्त पारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312 के स्कोर पर घोषित कर दी है. अब भारत को जीत के लिए 406 रनों का लक्ष्य मिला है. बता दें ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रनों की लीड मिली थी.

टी टाइम से ठीक पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. ग्रीन ने अपने कप्तान टिम पेन (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. पेन ने 52 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले सत्र में भारत ने मार्नस लाबुशैन (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले. दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए. दूसरे सत्र में पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज स्टिव स्मिथ और ग्रीन आउट हुए. स्मिथ ने 81 रन बनाए.

तीसरे दिन तक का हाल

मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 103 रन बनाए थे. लाबुशैन 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे. मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टम्प्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी.

चौथे दिन का खेल

चौथे दिन स्मिथ और लाबुशैन ने सम्भलकर खेलना शुरू किया. पहली पारी में भी 91 रन बनाने वाले लाबुशैन ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. वह जितनी तेजी से रन बना रहे थे स्मिथ उतना ही सम्भलकर खेल रहे थे.

मार्नस हालांकि 73 के निजी योग पर 138 के कुल योग पर डेब्यूटेंट नवदीप सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. अपनी 118 गेंदों की पारी में मार्नस ने नौ चौके लगाए.

इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए विकेटकीपर मैथ्य वेड लेकिन सैनी ने उन्हें भी पैर नहीं जमाने दिया और चार के निजी योग पर साहा के हाथों कैच कराकर 148 के कुल योग पर मेजबान टीम को चौथा झटका दिया.

स्मिथ का साथ देने आए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सम्भलकर खेलते हुए अपना विकेट बचाए रखा और आस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 182 रन बनाकर कुल 276 रनों की लीड के साथ लंच ब्रेक लिया. लंच के समय स्मिथ 55 और ग्रीन 20 रनों पर नाबाद थे.

लंच के बाद स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए 75 का निजी योग और ग्रीन के साथ 50 रनों की साझेदारी को पार किया लेकिन 208 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन द्वारा पगबाधा आउट कर दिए गए. स्मिथ ने 167 गेंदों का सामना कर 8 चौके और एक छक्का लगाया.

स्मिथ के जाने के बाद दूसरे सत्र की समाप्ति तक ग्रीन और पेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया लेकिन जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए पारी के 87वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन आउट हो गए. अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले ग्रीन ने 132 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के लगाए.

पढ़ें ये भी: ITR फाइल करने की आज आखिरी तारीख, ऐसे ऑनलाइन करें फाइल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×