ADVERTISEMENTREMOVE AD

Axar Patel ने WI के खिलाफ रिकॉर्ड से दिया T20 WorldCup का ऑडिशन,क्या मिलेगी जगह?

Axar Patel ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी भारतीय की सबसे तेज फिफ्टी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Axar Patel न वेस्टइंडीज (WI) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी और भारत (India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ जीतने में मदद की. अक्षर पटेल ने जिस वक्त और जिस स्थिति में आकर ये रन बनाए वो खास है. क्योंकि इस पिच पर लगातार ये दूसरा मैच खेला जा रहा था और भारत को चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों का पीछा करना था. ऐसे में अक्षर पटेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मोर्चा संभाला और आखिरी ओवर में छक्का मारकर जीत दिलाई. जिसकी मदद से भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

लेकिन अक्षर पटेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम में जगह पक्की नहीं है. उसी जगह को मजबूत और सुनिश्चित करने की जद्दोजहद में अक्षर पटेल लगे हैं. उनकी ये टी20 इनिंग वर्ल्ड कप के लिए भी ऑडिशन था. पर इस सबके बाद भी अगर अगले मैच में रविंद्र जडेजा फिट हुए तो बहुत मुमकिन है कि पटेल की जगह जडेजा टीम में नजर आयें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षर पटल की ये पारी अहम क्यों?

वेस्टइंडीज में पिच काफी धीमा खेलती है, और इस पिच पर तो लगातार दूसरा मैच खेला जा रहा था तो स्वभाविक था कि पिच धीमी हो जाएगी. इसीलिए टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने कहा था कि हम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. इसके बाद वेस्टइंडीज ने 311 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. और भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्दी ही गिर गए. उसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर भारत के लिए मैच बनाया. लेकिन उसके बाद दोनों ही एक के बाद एक आउट हो गए. जब संजू सैमसन आउट हुए तो भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद 205 रन था.

इसके बाद दीपक हुड्डा के साथ अक्षर पटेल ने मिलकर अहम साझेदारी की. लेकिन वो भी 280 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी 3 रन बनाकर चलते बने. अब एक तरफ बॉलर बचे थे और अभी भी टीम को करीब 4 ओवर में 32 रनों की दरकार थी. यहां से आवेश खान ने दो चौके लगाकर अक्षर का थोड़ा भार कम किया. लेकिन वो भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. अब आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे और स्ट्राइक भी अक्षर पटेल के पास थी. लेकिन पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, अब 5 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी.

इसके बाद मेयर्स की दूसरी गेंद पर अक्षर ने सिंगल ले लिया और स्ट्राइक सिराज के पास आ गई. सिराज ने पहली ही बॉल पर सिंगल लेकर अपना काम पूरा कर दिया. अभी भी 3 गेंदों पर 6 रनों की जरूरत थी. और मेयर्स 120 की स्पीड के आसपास गेंद फेंक रहे थे. स्लो पिच पर ये स्लो गेंदबाजी शॉट मारने में काफी परेशान कर रही थी. लेकिन अक्षर पटेल ने मेयर्स की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को मैच जिता दिया.

ये पारी इसीलिए ज्यादा शानदार थी कि स्लो पिच पर जहां शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था वहां पटेल ने 35 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के जड़े.

Axar Patel ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

अक्षर पटेल जिन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ी प्यार से बापू भी कहते हैं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाया. अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज गए हैं. अक्षर पटेट ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और फिर 35 गेंदों पर 64 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.

0

वर्ल्डकप के लिए ऑडिशन थी पटेल की ये पारी?

बेशक अक्षर पटेल भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में लगे हैं और वर्ल्ड कप के लिए भी ऑडिशन दे रहे हैं. लेकिन उन्हें पता है कि उनका मुकाबला रविंद्र जडेजा से है तो जब तक वो टीम में हैं और फिट हैं तो पटेल का नंबर आना मुश्खिल है. लेकिन अगर रविंद्र जडेजा को खुदा ना खास्ता कुछ होता है तो उनके जैसा ही एक प्लेयर प्लेसमेंट के लिए मौजूद है.

अक्षर पटेल ने सेलेक्टर्स को अच्छा सिरदर्द दे दिया है?

अक्षर पटेल ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से सेलेक्टर्स के लिए अच्छा सिरदर्द दे दिया है. जब टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम चुनी जाएगी तो आप अक्षर पर बिना बात किए नहीं गुजर सकते हैं. अक्षर पटेल का वनडे में ये पहला अर्धशतक था लेकिन उन्होंने 40 वनडे मैचों में 46 विकेट भी लिए हैं और 4.47 का इकनॉमी है. जो बेहतरीन माना जाएगा.

क्या T20 World Cup में मिलेगी जगह?

अक्षर पटेल ने भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि उनके सामने रविंद्र जडेजा हैं. इसलिए जब तक रविंद्र जडेजा बहुत खराब प्रदर्शन नहीं करते या बदकिस्मती से उन्हें कोई चोट नहीं लगती. तब तक अक्षर पटेल को जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन सेलेक्टर्स के पास अब जडेजा की अच्छी रिप्लेसमेंट मौजूद है. ये खेलते वक्त रविंद्र जडेजा के दिमाग में भी रहेगा.

पिछला IPL सीजन रहा है शानदार

अक्षर पटेल के लिए पिछला आईपीएल सीजन बेहतरीन रहा है. उन्होंने दिल्ली को कई फंसे मैचों में जीत दिलाई है और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 इनिंग्स में 45 की एवरेज से 182 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने 6 विकेट भी इस दौरान चटकाए और उनकी इकनॉमी 7.47 रही. जो टी20 में बेहतरीन है. अक्षर पटेल ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अपना कहा भी कि, आईपीएल का उन्हें काफी फायदा हुआ है. उनके आत्मविश्वास में आईपीएल ने काफी बढोत्तरी की है.

अब ऐसे में सेलेक्टर्स उनके बारे में सोचेंगे जरूर क्योंकि जिस फॉर्म में इस वक्त अक्षर पटेल हैं उसे भुनाने की कोशिश टीम जरूर करेगी. लेकिन अब देखना ये है कि रविंद्र जडेजा के आने के बाद अक्षर पटेल की फॉर्म को किस तरीके से टीम इंडिया इस्तेमाल करती है और सेलेक्टर्स इस पर क्या सोचते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×