भारतीय हॉकी टीम को सुल्तान अजलान शाह कप में न्यूजीलैंड के हाथों 2-1 से हार झेलनी पड़ी है.
धीमी शुरुआत के बाद केन रसेल ने न्यूजीलैंड को 29वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिला दी. 36वें मिनट में मनदीप सिंह ने भारत को बराबरी करा दी, लेकिन 41वें मिनट में निक विल्सन ने न्यूजीलैंड के लिए एक और गोल कर टीम को आगे कर दिया.
इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ और न्यूजीलैंड ने मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम मैच में तीन पेनाल्टी कॉर्नर को भुना नहीं सकी.
मैच के बाद भारतीय टीम के कोच रोलेंट ओल्टमेन्स ने कहा,
हमने अच्छा खेल खेला. हालात को देखते हुए हम थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे. न्यूजीलैंड के दोनों गोलकीपरों ने शानदार खेल दिखाया.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. उसके छह मैचों में 11 अंक हैं. वहीं पिछली बार की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के पांच मैचों में नौ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है.
विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर बनी हुई है. शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगीं.
भारत अगर अपने अंतिम ग्रुप मैच में शुक्रवार को मलेशिया को हरा देता है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)