ADVERTISEMENTREMOVE AD

65 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक रेसलर बने बजरंग पूनिया

दूसरे पायदान पर काबिज रेसलर से सीधे 30 प्वाइंट आगे हैं भारतीय स्टार बजरंग पूनिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक रेसलर बन चुके हैं. 24 साल के पूनिया ने इस सीजन में 5 मेडल जीते हैं. इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में जीते गए गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गया सिल्वर मेडल भी शामिल है. UWW लिस्ट में पूनिया के फिलहाल 96 प्वाइंट हैं. शनिवार को वे पहले पायदान पर पहुंचे हैं.

बजरंग के लिए ये सीजन बेहद शानदार रहा है. बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पूनिया एकमात्र  भारतीय मेल रेसलर थे. बजरंग दूसरे पायदान पर काबिज एनरिक व्लादेश तोबियर से 30 प्वाइंट आगे हैं. क्यूबा के रहने वाले तोबियर के 66 प्वाइंट हैं. बजरंग ने तोबियर को वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था.

रूस के अखामेद चेखोव, 62 प्वाइंट के साथ तीसरे और न्यू वर्ल्ड चैंपियन तोकुतो ओतुगुरो, 56 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं तुर्की के सेलाहत्तिन किलिक्सालेयान 50 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड रेसलिंग में भारतीय महिलाओं का जलवा

गौर करने वाली बात है कि बजरंग एकमात्र भारतीय रेसलर हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं. जबकि 5 महिला रेसलर्स अलग-अलग कैटेगरी में टॉप 10 में शामिल हैं.

57 किलोग्राम वर्ग में पूजा धांडा 52 प्वाइंट के साथ छठवें नंबर पर हैं. पूजा ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वे इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली चौथी महिला हैं. रितु फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में 33 प्वाइंट के साथ 10 वें नंबर पर हैं.

सरता मोर 59 किलोग्राम वर्ग में 29 प्वाइंट के साथ सातवें, नवजोत कौर 32 प्वाइंट के साथ 68 किलोग्राम वर्ग में नौवें और किरण 37 प्वाइंट के साथ 76 किलोग्राम वर्ग में नौवें पायदान पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×