ADVERTISEMENTREMOVE AD

BWF World C’ships: सिंधु ने ओकुहारा को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-17, 21-19 से करारी शिकस्त दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया है. सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने ये मैच 21-17, 21-19 से जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद सिंधु और ओकुहारा के बीच यह मुकाबला 58 मिनट तक चला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में नोजोमी ओकुहारा ने फाइनल मुकाबले में सिंधु को हराया था. ऐसे में इस मैच को सिंधु के लिए एक बदला लेने वाले मैच की तरह देखा जा रहा था.

वर्ल्ड नम्बर-7 ओकुहारा ने सिंधु को पहले गेम में कड़ी टक्कर दी, एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामकता दिखाई और गेम को 21-17 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में ओकुहारा ने दमदार शुरुआत की और 4-0 की बढ़त बना ली. इस बार भी सिंधु ने शानदार वापसी की और स्कोर को 12-12 से बराबर कर दिया. इसके बाद, दोनों खिलाड़ियों ने गेम में कई बार बढ़त बनाई लेकिन अंतिम पलों में सिंधु ने संयम से काम लिया और 21-19 से जीत दर्ज की.

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी खिलाड़ी को कांस्य पदक मिलता है तो ऐसे में सिंधु इस बार की चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली इकलौती खिलाड़ी भी बन गई हैं. इससे पहले सिंधु ने 2013, 2014 में ब्रॉन्ज और साल 2017 में सिल्वर पदक अपने नाम किया था.  

अब सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की ही अकने यामागुची से होगी. यामागुची फिलहाल बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×