ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज वेटलिफ्टर बने चीन के ल्यू शियाओजुन

Lyu Xiaojun ने 1998 में वेटलिफ्टिंग शुरू की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीनी दिग्गज ल्यू शियाओजुन (Lyu Xiaojun) ओलंपिक खेलों (Olympic 2020) का स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बन गए हैं. 37 साल की उम्र में उन्होंने तीन नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पुरुषों का 81 किग्रा वर्ग का खिताब हासिल किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 37 साल के हो गए ल्यू ने सोवियत संघ के रुडोल्फ प्लुकफेल्डर का रिकॉर्ड तोड़ा. 36 साल की उम्र में रुडोल्फ ने 1964 में टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोमिनिकन गणराज्य के जकारियास बोनट मिशेल ने 367 किग्रा के साथ रजत पदक जीता. इटली के एंटोनिनो पिजोलाटो ने 365 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता.

1998 में भारोत्तोलन शुरु करने वाले ल्यू ने कहा कि पिछले दो दशक खेल के प्रति उनका प्यार असीम हो गया था.

ल्यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे कम उम्र में भारोत्तोलन पसंद था, लेकिन अब यह मेरा प्यार है. यही कारण है कि मैं 37 साल या 40 साल की उम्र तक भी इसे जारी रखूंगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें