अवैध रूप से ड्रग्स रखने के मामले में जापान में 2 साल की सजा पाने वाले नेस वाडिया को लेकर प्रशासकों की समिति (CoA) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है. वाडिया इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर हैं. मुंबई में 3 मई को CoA की बैठक होनी है, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब और वाडिया को लेकर चर्चा हो सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब पर होगी कार्रवाई?
वाडिया को हाल ही में जापान के होक्काइदो में अवैध रूप से 25 ग्राम ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वहां की एक अदालत ने उन्हें 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी.
IPL के एथिक्स कोड के मुताबिक किसी भी टीम से जुडे शख्स के कारण लीग और खेल की बदनामी होती है, तो उस टीम को निलंबित किया जा सकता है. स्पॉट फिक्सिंग और अवैध सट्टेबाजी में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष लोगों का नाम सामने आने पर दोनों टीमों को 2-2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया-
“ये मामला सीधे तौर पर IPL से नहीं जुड़ा है. एक टीम के मालिक विदेश में गिरफ्तार हुए हैं और इससे उनकी छवि खराब हुई है. अगर इससे ब्रांड पर असर पड़ता है तो उस मालिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, न कि ब्रांड के खिलाफ.”
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये मामला IPL की एथिक्स कमिटि को सौंपा जाएगा या बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन को. IPL एथिक्स कमिटि में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी शामिल हैं.
3 तारीख को CoA की बैठक में इस मामले पर चर्चा की जाएगी. इस बात पर चर्चा जरूरी है कि क्या ये मामला एथिक्स कमिटि देखेगी या CoA इसे लोकपाल के पास भेजते हैं. हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस डीके जैन हैं, जो बोर्ड के एथिक्स ऑफिसर हैं. बेहतर तो यही होगा कि मामला उनके पास ही भेजा जाए.बीसीसीआई अधिकारी
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि जो भी स्थिति बनती है, उसको लेकर सही प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)